Weekly Horoscope 18 to 24 November 2024: सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह? पढ़ें मेष से लेकर मीन तक का साप्ताहिक राशिफल

Saptahik Rashifal 18 to 24 November 2024: 18 नवंबर से शुरु होने वाले सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा मिथुन राशि और सप्ताहांत कन्या राशि में संचरण करेंगे. यह सप्ताह कुछ लोगों के लिए बेहतरीन होगा तो कुछ के लिए यह मिला जुला भी रहेगा. जानिए हर राशि का विशेष फल जहाँ सकारात्मक पहलू आपको ऊर्जा से भरने में मदद करेगा तो वहीं नकारात्मक संकेतों से आप सचेत रहकर सप्ताह को बेहतर बना सकते हैं. आइए पंडित शशिशेखर त्रिपाठी से जानते हैं मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल.

गुरुत्व राजपूत Sat, 16 Nov 2024-1:26 pm,
1/12

1. मेष साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के लोगों के काम इस सप्ताह काफी मुश्किलों के बाद पूरे होंगे, काम दिखने में तो आसान लगेंगे लेकिन समय और श्रम दोनों की खपत कराने वाले होंगे. व्यवसाय से जुड़े लोगों को प्रतिस्पर्धी के साथ कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है. सप्ताहांत लाभ की दृष्टि  से बेहद शुभ रहेगा, लंबी यात्रा से धन प्राप्ति के योग है. युवा वर्ग को भावनाओं के आवेश में आकर कोई भी कदम उठाने से बचना  होगा. जरुरी कार्यो में पारिवारिक सदस्यों को सहयोग मिलेगा. विनिर्माण से जुड़े कार्य पुनः शुरु होने की संभावना है. घरेलू उलझनों को जीवनसाथी की मदद से समाधान ढूंढने में सफल होंगे. मांगलिक कार्यों का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. सेहत को ठीक करने का भरपूर प्रयास करेंगे और जिसमें आप काफी सफल रहेंगे.

2/12

2. वृष साप्ताहिक राशिफल

इस राशि के लोगों के सोचे हुए कार्य समय से पूरे होंगे. व्यापारी वर्ग की आर्थिक स्थिति की बात करें तो इस सप्ताह धन का आवागमन बना रहेगा, एक और आपको मुनाफा होगा तो दूसरी ओर खर्चे भी तैयार रहेंगे. काम के सिलसिले में एक से दो बार यात्रा पर जाना पड़ सकता है. लव पार्टनर को पसंदीदा उपहार देकर सरप्राइज देने का प्लान बना सकते हैं. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए गृह निर्माण या वाहन क्रय करने की योजना बन सकती है. यदि कोई जांच कराई थी, तो रिपोर्ट आपकी सामान्य आने वाली है इसलिए सेहत के लेकर चिंता परेशानी वाली कोई बात नहीं है. 

3/12

3. मिथुन साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि के लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार होगा. बैंकिंग व आईटी जॉब के प्रोफेशन से जुड़े लोगों को प्रमोशन मिलने के संकेत हैं. व्यापारी वर्ग को उधारी पर सौदा करने से बचना है, खासतौर से सप्ताह के मध्य में इस तरह के लेनदेन को इग्नोर करें. रिस्की इन्वेस्टमेंट को इग्नोर करें क्योंकि पैसा फंसने की आशंका है. पार्टनर के जिद्दी स्वभाव के कारण क्रोध अधिक आएगा और आप दोनों के बीच झगड़े होंगे. विद्यार्थी वर्ग को नई उपलब्धि मिलने की संभावना है. ऐसे युवा जो आगे बढ़ने के लिए दृढ़ता से प्रयास कर रहे हैं, उनको थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. एसिडिटी, सीने में जलन आदि तरह की समस्याओं को लेकर इस सप्ताह परेशान रह सकते हैं.

4/12

4. कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस राशि के लोगों की पदोन्नति या मनचाही जगह पर तबादले होने की इच्छा पूरी होने की संभावना है. कारोबार के लिए विस्तार के लिए जो भी योजना बनाई थी, उसे इस सप्ताह लागू करेंगे. सरकारी कार्यों के पूरा करने के लिए भागदौड़ थोड़ी ज्यादा करनी पड़ सकती है. युवा वर्ग का मन आध्यात्मिक विचारों से ओत प्रोत रहेगा. पारिवारिक दृष्टिकोण से समय शुभ है. जो दंपति फैमिली प्लानिंग कर रहे थे उन्हें शुभ समाचार मिलने की संभावना है. अविवाहितों के रिश्ते की बात चल सकती है. महिलाओं मूड स्विंग की समस्या को लेकर परेशान रहने वाली है. माइग्रेन का दर्द उभर सकता है, जिस कारण सेहत ठीक नहीं रहेगी. 

5/12

5. सिंह साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के लोग सेहत का ध्यान रखें क्योंकि सेहत के कारण कामकाज के प्रभावित होने की आशंका है. व्यापारी वर्ग को पुराने निवेश से लाभ होने की संभावना है. राजनीति से जुड़े लोगों को  सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी है,  लोगों से अधिक से अधिक मिलने जुलने का प्रयास करें. ससुराल पक्ष से रिश्ते सुधरते हुए दिखाई दे रहे हैं. युवा वर्ग ध्यान भटकाने वाले लोगों से दूर रहे क्योंकि ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आपका मन भटकने की आशंका है. साफ सफाई का अधिक ध्यान रखें क्योंकि यूरिन इन्फेक्शन के साथ स्किन इंफेक्शन होने की भी आशंका है.

 

6/12

6. कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस राशि के लोगों को इस सप्ताह पूर्व के अनुभव और काम से लाभ कमाने का मौका मिलेगा. जो लोग पार्टनरशिप में कारोबार करते हैं, उनको सतर्क रहना है और सभी लेनदेन और कार्यों की जानकारी रखनी है. प्रेम संबंध में नोकझोंक होने की आशंका है. भाई बहनों के संपर्क में रहें और अपनी समस्याओं को उनके संग साझा करने का प्रयास करें. धन खर्च होने के योग है, सुख-सुविधा से जुड़ी कोई बड़ी चीज़ खरीद सकते हैं, जो आपके संतान के मुख पर खुशी लाने वाली होगी. अनावश्यक सख्ती से रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है, इसलिए जीवनसाथी के प्रति अपना व्यवहार सौम्य रखें. वात, पित्त, कफ तीनों तरह की समस्याओं से काफी परेशान हो सकते हैं, इसलिए सेहत का ध्यान रखें.

7/12

7. तुला साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के लोगों के लिए सप्ताह के शुरुआत में भागदौड़ और वर्कलोड का सिलसिला बना रहने वाला है. ऑफिस की पॉलिटिक्स की जीत पर हासिल करने में सफल होंगे. कार्यों को टालने की वजह से नुकसान वहन करना पड़ सकता है. जीवनसाथी या संतान का कारोबार में सहयोग मिलेगा, उनके सहयोग से आपको काफी राहत मिलने वाली है. अपने से बड़े और ऊंचे पद के व्यक्ति के साथ बातचीत करते समय अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना है. घर परिवार की छोटी-छोटी बातों को इग्नोर करने के बजाय उसका समाधान ढूंढने का प्रयास करें अन्यथा घर का माहौल खराब होने में समय नहीं लगेगा. डायबिटीज पेशेंट एक्सरसाइज पर फोकस करें और संतुलित खानपान पर ध्यान दें, लापरवाही के कारण सेहत खराब होने की आशंका है.

8/12

8. वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस राशि के लोग अपने कार्यों से बॉस और सीनियर अधिकारी को इंप्रेस करने में सफल होंगे. कारोबार में अपेक्षित लाभ तो नहीं कह सकते लेकिन थोड़ा बहुत मुनाफा होने की संभावना है, जिससे आपके खर्चे सुचारु रुप से चल सकेंगे. विद्यार्थी वर्ग का पढ़ाई से मन भटकेगा, इस सप्ताह आप रचनात्मक कार्य या अन्य तरह के किसी कार्यों की प्रैक्टिस में व्यस्त नजर आने वाले हैं. रिश्तों का तालमेल कुछ बिगड़ा हुआ दिखाई दे रहा है, जिसे लेकर आप काफी परेशान रहने वाले हैं. सेहत का ध्यान रखें, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का प्रयास करें.

9/12

9. धनु साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह विशेष रूप से शुभ साबित होने वाला है. सहकर्मी के साथ तालमेल बनाकर चलने का प्रयास करें. कार्यक्षेत्र के साथ-साथ घर परिवार में भी मान सम्मान मिलेगा और लोग आपकी प्रशंसा करेंगे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आर्थिक उन्नति के रास्ते खुलने की उम्मीद है. युवा वर्ग फिट रहने के लिए डांस या स्पोर्ट्स प्रैक्टिस शुरू करेंगे. जीवनसाथी के साथ-साथ माता-पिता के साथ भी अपने संबंधों को मधुर बनाने का प्रयास करें. वाहन बहुत सावधानी के साथ प्रयोग करें और यातायात के सभी नियमों का पालन करें. कमर दर्द में सुधार होने की संभावना है.

10/12

10. मकर साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि के लोग कार्यों को व्यवस्थित ढंग से करेंगे जिस कारण कार्यक्षेत्र में आपकी डिमांड बढ़ने वाली है. कारोबार से जुड़े बड़े फैसले लेते समय अंतर्मन की सुनने के साथ-साथ पिता या बड़े भाई के साथ विचार विमर्श करें. घरेलू समस्याओं को संवाद के माध्यम से हल करने का प्रयास करें. घर में किसी बुजुर्ग व्यक्ति की खराब सेहत भी आपकी चिंता का विषय बन सकती है. युवा वर्ग दान पुण्य करें और हो सके तो भूखे व्यक्ति को भोजन कराएं. सेहत सही रखने के लिए समय अनुसार सारे कार्य करें, नियमित दिनचर्या का पालन करें क्योंकि अनियमितता के कारण सेहत में गिरावट आने की आशंका है.

11/12

11. कुंभ साप्ताहिक राशिफल

इस राशि के लोगों को कार्यस्थल पर आलस्य और अहंकार दोनों से ही दूर रहना है. व्यापारी वर्ग का सामाजिक दायरा बढ़ेगा, बड़े लोगों के साथ उठना बैठना हो सकता है. विचारों को साझा  करें, तभी लोगों को आपकी खूबियों के बारे में पता चल सकेगा. युवा वर्ग इस सप्ताह यदि कोई यात्रा करने वाले हैं, तो यात्रा के दौरान अपने सामान और स्वास्थ्य का ख़्याल रखें. विद्यार्थी वर्ग को मेहनत का फल मिलेगा. दांपत्य जीवन का संतुलन बनाए रखने के लिए जीवनसाथी की जरूरतों को ध्यान में रखें. मानसिक सेहत का ध्यान रखें, मॉर्निंग वॉक करें और मेडिटेशन भी नियमित रूप से करें.

12/12

12. मीन साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के लोग इस सप्ताह निश्चित आय के अतिरिक्त आय बनाने का प्रयास करेंगे. कर्मचारी या दूसरे लोगों पर निर्भरता व्यापारी वर्ग के लिए नुकसान का कारण बन सकती है इसलिए स्वयं आगे बढ़कर कार्यों को निपटने का प्रयास करें और भागदौड़ करें. लव पार्टनर के साथ अच्छा तालमेल रहेगा. अच्छे लोगों की संगत से कुछ नया करने की प्रेरणा मिलेगी.  संतान पर ध्यान देने की जरूरत है, उनसे बातचीत करके उनकी मनोदशा को जानने का प्रयास करें. सेहत की बात करें तो मौसमी बीमारियों की चपेट में आने की आशंका है, इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link