Photos: Sara Ali Khan ने कंधे से सरकाया टॉप तो शॉर्ट ड्रेस में छा गईं Katrina Kaif

Bollywood Actress Stylish Looks: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की स्पेशल स्क्रीनिंग बॉलीवुडवालों के लिए हुई. जिसमे हसीनाएं एक अलग ही अंदाज में कहर ढाती दिखी. कैटरीना से लेकर सारा तक ने महफिल लूट ली.

पूजा चौधरी Jul 25, 2023, 22:14 PM IST
1/5

स्क्रीनिंग पर छाईं सारा अली खान

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रीमियर पर सारा अली खान भी छा गई. एक्ट्रेस इस दौरान भाई इब्राहिम अली खान के साथ पहुंची थी. लेकिन सारी लाइमलाइट सारा ने ही चुरा ली. कंधे से टॉप सरकाकर सारा कुछ हटके अंदाज में दिखीं. हाल ही में अमरनाथ यात्रा से लौटीं सारा काफी अच्छे मूड में नजर आ रही थीं.

2/5

कैटरीना ने भी लूट ली महफिल

वहीं फिल्म की स्क्रीनिंग पर कैटरीना कैफ भी पहुचीं वो भी पूरी तरह स्टाइलिश अंदाज में. विक्की कौशल और कैटरीना दोनों ही साथ में पहुंचे थे. दोनों लेट थे लिहाजा फोटो खिंचवाते वक्त उनका ध्यान फिल्म पर ही था. जो उनके आने से पहले ही शुरू हो चुकी थीं. वहीं कैटरीना के इस लुक की चर्चा अब खूब हो रही है.

3/5

अनन्या पांडे भी लुक से छा गईं

लेकिन कैमरों का फोकस जा टिका अनन्या पांडे पर जब ये हसीना बन ठन कर स्क्रीनिंग पर पहुंचीं. हर किसी को लग रहा था कि वो आदित्य रॉय कपूर के साथ पहुंचेंगी लेकिन यहां वो अकेले ही पहुंचीं. वहीं प्यार का ग्लो अनन्या के चेहरे पर साफ नजर आया.

4/5

रणबीर संग पहुंचीं आलिया भट्ट

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में लीड रोल निभा रही हैं आलिया भट्ट. लिहाजा स्क्रीनिंग पर वो रणबीर कपूर के साथ पहुंचीं और दोनों इस दौरान टी रॉकी और रानी की टीशर्ट पहने हुए नजर आएं और फिल्म को सपोर्ट करते दिखे.

5/5

रणवीर सिंह ने अकेले ही ली एंट्री

वहीं रणवीर सिंह भी इस दौरान हमेशा की तरह फंकी और कलरफुल लुक में दिखे. लेकिन दीपिका उनके साथ नहीं थी. दरअसल, दीपिका आउट ऑफ टाउन हैं लिहाजा इस दौरान रणवीर की पूरी फैमिली उनकी हौसलाअफजाई के लिए मौजूद रही.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link