Actress Who Look Like their Mother: मिलता है नैन नक्श, देखकर रह जाता है हर कोई हैरान; अपनी मां की कार्बन कॉपी हैं ये एक्ट्रेस
Bollywood Actresses Look Like Their Mother: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो हुबहू अपनी मां जैसी लगती हैं. वही नैन-नक्श, वही रंग-रूप लेकर इंडस्ट्री में आईं ये हसीनाएं अपनी-अपनी मां की कार्बन कॉपी हैं.
मां अमृता की तरह दिखती हैं सारा सोह
Sara Ali Khan: इस लिस्ट में सारा अली खान का नाम सबसे पहले आएगा क्योंकि उन्हें देखकर अमृता सिंह के जवानी के दिनों की याद ताजा हो जाती हैं. सारा हुबहू मां अमृता की तरह दिखती हैं और ये बात वो खुद भी मानती हैं. बेहद ही खूबसूरत सारा अक्सर अमृता सिंह की तरह ट्विनिंग करते हुए तस्वीरें शेयर करती हैं.
सोहा में भी दिखता है मां शर्मिला का अक्स
Soha Ali Khan: सोहा अली खान के चेहरे में भी मां शर्मिला टैगोर का अक्स झलकता है. सोहा काफी हद तक शर्मिला की तरह दिखती हैं और उनकी तस्वीर देखकर ये बात सही साबित होती है. दोनों की साथ में कई तस्वीरें हैं जिनमें वो हुबहू मां की तरह ही दिखती हैं.
आलिया की मां सोनी राजदान से मिलती है शक्ल
Alia Bhatt: आलिया भट्ट के नैन नक्श और रंग रूप भी काफी हद तक मां सोनी राजदान से मिलते हैं. दोनों कई मौकों पर साथ दिखती हैं. एक साथ वो फिल्म भी कर चुकी हैं. आलिया का चेहरा पिता महेश भट्ट के बजाय मां सोनी राजदान से ज्यादा मिलता है.
ईशा देओल और हेमा मालिनी भी दिखती हैं हुबहू
Esha Deol: ईशा देओल एक्टिंग की दुनिया से दूर ही रहती हैं. हाल ही में वो ओटीटी पर दिखी थीं लेकिन वो काफी कम काम ही कर रही हैं. खैर बात करें उनके लुक्स की तो वो काफी हद तक मां हेमा मालिनी की तरह दिखती हैं. उनके लुक्स हेमा मालिनी से मिलते जुलते हैं.
राशा भी मां रवीना की हैं कार्बन कॉपी
Rasha Thadani: राशा के डेब्यू का इंतजार हर किसी को है. फिलहाल वो फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन अक्सर स्पॉट होने वालीं राशा भी मां रवीना की तरह ही दिखती हैं. वहीं शक्ल, वही स्माइल राशा रवीना की कार्बन कॉपी दिखती है.