SBI के करोड़ों ग्राहकों की बल्‍ले-बल्‍ले, आज से लागू हुई नई ब्‍याज दर; क‍िसको म‍िलेगा फायदा?

SBI FD Interest Rates: अगर आप भी स्‍टेट बैंक ऑफ‍ि इंड‍िया (SBI) कस्‍टमर हैं तो यह खबर आपके काम की है. एसबीआई की तरफ से एक बार फ‍िर ब्‍याज दर में इजाफा क‍िया गया है. बैंक की तरफ से ब्‍याज दर में 75 बेस‍िस प्‍वाइंट तक का इजाफा क‍िया गया है. हालांक‍ि इसका फायदा सभी ग्राहकों को नहीं म‍िलेगा. बैंक की तरफ से एफडी की नई ब्‍याज दर को 15 मई 2024 से लागू कर द‍िया गया है.

1/6

बैंक की तरफ से लागू एफडी की नई ब्‍याज दर 2 करोड़ से ज्‍यादा की रकम पर लागू होंगी. बैंक की वेबसाइट के अनुसार 46 दिन से 179 दिन के बीच मैच्‍योर होने वाली एफडी की ब्याज दर में 75 बेस‍िस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी की है. यह पहले के 4.75% से बढ़कर 5.50% हो गई है. सीन‍ियर स‍िटीजन को इसी अवध‍ि पर 5.25% से बढ़ाकर 6% का ब्‍याज द‍िया जाएगा.

2/6

एसबीआई ने नॉर्मल ग्राहकों के ल‍िए 180 दिन से 210 दिन की अवधि पर ब्याज दर 25 बीपीएस बढ़ाकर 5.75% से 6% कर दी है. बैंक ने 211 दिन से लेकर 1 साल से कम की अवधि वाली एफडी की दर में सामान्य ग्राहकों के ल‍िए 6% से 6.25% और सीन‍ियर स‍िटीजन के लिए 6.50% से 6.75% की बढ़ोतरी की है.

3/6

बैंक ने 7 से 45 दिन के ल‍िए बल्‍क ड‍िपॉज‍िट पर ब्याज दर में 25 बेस‍िस प्‍वाइंट का इजाफा क‍िया है. इससे सामान्य ग्राहकों के ल‍िए यह दर 5% से बढ़कर 5.25% हो गई है. सीन‍ियर स‍िटीजन के लिए बैंक ने समान अवधि पर ब्‍याज दर को 5.50% से बढ़ाकर 5.75% कर दिया है.

4/6

46 दिन से 179 दिन के बीच मैच्‍योर होने वाली एफडी पर सामान्य नागरिकों को 5.75% की बजाय 6.25% तक की ब्‍याज दर म‍िलेगी. इस अवध‍ि के ल‍िए सीन‍ियर स‍िटीजन की ब्याज दर को 6.25% से बढ़ाकर 6.75% कर द‍िया गया है.

5/6

बैंक ने सामान्‍य ग्राहकों के ल‍िए 180 दिन से 210 दिन के कार्यकाल पर 10 बीपीएस की बढ़ोतरी कर दी है. यह 6.50% से बढ़कर 6.60% और सीन‍ियर स‍िटीजन के लिए 7% से 7.10% कर दी है. बैंक ने एक से दो साल से कम के लिए एफडी पर ब्याज दर में 20 बीपीएस की बढ़ोतरी कर इसे 6.80% से 7% कर दिया है.

6/6

दो साल से 3 साल से कम के कार्यकाल के लिए बैंक ने सामान्य ग्राहकों के लिए 6.75% से बढ़ाकर 7% कर दिया है. सीन‍ियर स‍िटीजन के लिए बैंक ने ब्‍याज दर को 7.25% से बढ़ाकर 7.50% कर दिया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link