शाहरुख खान की वो सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म.. जिसने 29 साल पहले तोड़ दिए थे कमाई के सारे रिकॉर्ड; आज तक खत्म नहीं हुआ क्रेज
Shah Rukh Khan Biggest Blockbuster Film: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान के लिए पिछला साल काफी शानदार रहा. पिछले साल उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्म दी, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की. हालांकि, शाहरुख खान को भी बॉक्स ऑफिस पर कई फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ा, लेकिन उनके फैंस ने उन्हें खूब सारा प्यार दिया और उन्होंने 5 साल बाद शानदार वापसी की. आज हम आपको शाहरुख की एक ऐसी ही ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 29 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर हिला दिया था.
शाहरुख खान का शानदार करियर
शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है. उनको फिल्म इंडस्ट्री में 32 सास से ज्यादा का समय हो चुका है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी, जिसके बाद उन्होंने सिनेमा जगत में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई. शाहरुख ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1992 में आई फिल्म 'दीवाना' से की थी. फिल्म में उन्होंने ऋषि कपूर के भाई का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने कई और फिल्मों में काम किया और आज वो भारत ही नहीं, दुनिया भर के फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं.
शाहरुख खान की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म
शाहरुख खान ने अपने 32 साल के करियर में 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें कुछ हिट रही, कुछ सुपरहिट तो कुछ को असफलता का भी सामना करना पड़ा. लेकिन आज हम आपको उनकी 29 साल पहले रिलीज हुई एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ कई बड़े स्टार्स नजर आए थे. फिल्म की कहानी से लेकर किरदारों ने फैंस का दिल जीत लिया था. इस फिल्म का क्रेज आज भी दर्शकों पर बरकरार है.
29 साल पहले रिलीज हुई थी ये फिल्म
हम यहां 1995 में आई फिल्म 'करण अर्जुन' की बात कर रहे हैं, जिसने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान की जबरदस्त जोड़ी देखने को मिली थी, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित थी, जिसको बहुत पसंद किया गया था. इस फिल्म का जादू आज भी बरकरार है. इस एक्शन से भरपूर फिल्म को राकेश रोशन ने निर्देशित और निर्मित किया था. फिल्म में शाहरुख और सलमान के अलावा काजोल और ममता कुलकर्णी जैसे स्टार्स नजर आए थे.
फिल्म ने बजट से 8 गुना ज्यादा की थी कमाई
इसके अलावा फिल्म में राखी गुलजार, अमरीश पुरी, जॉनी लीवर, अर्जुन, जैक गौड, रंजीत और आसिफ शेख जैसे कलाकार सहायक भूमिकाओं में नजर आए थे. फिल्म में दो भाईयों की कहानी है, जो अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए अपने लालची चाचा से लड़ते हैं और पुनर्जन्म लेते अपना बदला पूरा करते हैं. विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म का टोटल बजट सिर्फ 6 करोड़ रुपये था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए वर्ल्डवाइड 53.58 करोड़ का बिजनेस किया था. यानी बजट से 8 गुना ज्यादा.
OTT पर बार-बार देखते हैं लोग
खास बात ये है कि इस फिल्म ने शाहरुख खान और सलमान खान को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था. एक ही झटके में ये दोनों सितारे बॉक्स ऑफिस पर छा गए और यह सिलसिला आज तक जारी है. ये दोनों सुपरस्टार ऐसे हैं, जिनकी फिल्मों के लिए लोग पिछले 30 सालों से दीवाने हैं. आज भी इनका जादू बॉक्स ऑफिस पर बना हुआ है. इन दिनों स्टार्स की इस फिल्म को IMDb पर भी काफी अच्छी रेटिंग मिली हुई है, जो 10 में 6.1 की है. अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो जी5 और यूट्यूब पर देख सकते हैं.