PHOTOS: शाहरुख खान का LA वाला घर नहीं किसी आलीशान महल से कम, इतने लाख खर्च करके ठहर सकते हैं एक रात
Shah Rukh Khan LA Home Photos: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान के मुंबई वाले घर मन्नत के बारे में तो हर कोई जानता है. लेकिन क्या आपको पता है शाहरुख खान का लॉस एंजेलिस में भी एक आलीशान घर है. जी हां...शाहरुख खान का हॉलीवुड के वेवर्ली हिल्स में एक मैंशन स्थित है. यह एक लग्जरी मेंशन है, जिसमें हर कोई ठहर सकता है. आइए, यहां देखते हैं शाहरुख खान के LA वाले घर की झलक...
शाहरुख खान का LA वाला घर
शाहरुख खान ने अपने LA वाले घर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, और साथ ही इसके Airbnb पर अवलेब्ल होने की बात भी बताई थी. शाहरुख खान का LA वाला घर किसी पैलेस से कम नहीं है, यहां की अंदर की तस्वीरें इसकी आलीशानियत को बयां करती हैं. Architectural Digest के मुताबिक, शाहरुख खान के LA वाले घर को एक रात के लिए 1,96,891 रुपए खर्च करके किराए पर लिया जा सकता है.
पूल साइड एरिया
शाहरुख खान के LA वाले घर में एक बेहद ही बड़ा पूल है, जिसके साइड पर कई लोगों के बैठने के लिए सोफा और चेयर्स लगे हैं. जो किसी पार्टी और फैमिली गेट-टूगेदर के लिए परफेक्ट हैं. फोटो में शाहरुख खान भी पूल साइड बैठकर पोज देते नजर आ रहे हैं.
खूबसूरत है इंटीरियर
शाहरुख खान के LA वाले घर में सुख-सुविधा की हर चीज मौजूद है. इस फोटो में देख सकते हैं कि खूबसूरत इंटीरियर और व्हाइट फर्नीचर से सजे कमरे के बीच शाहरुख खान पूल टेबल पर पोज देते दिख रहे हैं.
शाहरुख का पूल साइड पोज
शाहरुख खान इस फोटो में पूल साइड, दीवार का सहारा लेकर धूप सेकते कैमरा के लिए पोज कर रहे हैं. इस फोटो में शाहरुख खान के LA वाले घर का शानदार पूल एरिया देखने को मिल रहा है. शाहरुख खान के लॉस एंजेलिस के इस घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
लिविंग एरिया है खास
शाहरुख खान ने अपने लॉस एंजेलिस के सालों पहले के ट्रिप से यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस फोटो में शाहरुख खान के LA वाले घर के लिविंग एरिया की झलक देख सकते हैं. जहां बड़े-बड़े कंफर्टेबल सोफा सेट, सेंटर टेबल के साथ एक्टर पोज कर रहे हैं.
शाहरुख खान की फिल्में
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर ने साल 2023 में बैक-टू-बैक तीन बॉक्स ऑफिस हिट पठान, जवान और डंकी जैसी फिल्में दी हैं. हालांकि दिसंबर 2023 में डंकी के आने के बाद शाहरुख खान की किसी नई फिल्म की अनाउंसमेंट ऑफिशियली नहीं हुई है.