Inside PHOTOS: अंदर से सोने सा चमकता है शाहरुख खान का 200 करोड़ का `मन्नत`, राजा-महाराजा जैसे ठाठ-बाट, दर्ज है गिनीज बुक में नाम
Shah Rukh Khan Mannat Inside PHOTOS: शाहरुख खान का बंगला `मन्नत` सिर्फ एक घर नहीं बल्कि ब्रांड बन चुका है. 200 करोड़ के इस आलीशान बंगले में वो सारी सुख सुविधाएं मौजूद हैं जो इस घर को यूनीक बनाती हैं. इस घर के अंदर जबरदस्त इंटीरियर है जो आपको राजा महाराजा जैसी फीलिंग देगा. घर की हर छोटी से छोटी चीज पर गौरी और शाहरुख खान ने पानी की तरह पैसा बहाया है. वहीं ठाठ-बाट तो ऐसे हैं जो अंबानी के `एंटीलिया` को टक्कर देता है.
6 मंजिला बंगला
शाहरुख और गौरी के इस 6 मंजिला घर का क्रेज उनके फैंस के बीच भी काफी है. घर के बाहर हजारों की संख्या में लोग आते हैं और फोटो खिंचवाते हैं. तो चलिए आपको गौरी और शाहरुख के इस घर का कोना-कोना दिखाते हैं.
27,000 स्क्वायर फीट में बना मन्नत
किंग खान का ये बंगला ब्रांदा में 27,000 स्क्वायर फीट के एरिए में फैला हुआ है. ये कुछ इस तरह से बना है कि विंटेज और कॉन्टेम्परी दोनों का लुक देता है. इस आलीशान बंगले में 5 बेडरूम, एक जिम, बड़ा सा स्वीमिंग पूल, लाइब्रेरी, शाहरुख खान का ऑफिस, टेरिस और एक प्राइवेट मूवी थिएटर है. जो इसे यूनीक बनाता है.
खूबसूरत आउटडोर
शाहरुख खान के घर के मेन गेट के अंदर जैसे ही एंट्री करेंगे तो बंगले का आउटडोर काफी ज्यादा खूबसूरत बना है. संगमरमर सा चमकता एंट्री गेट बड़े-बड़े पिलर्स पर टिका है. बंगले के सामने बड़े से एरिए में गॉर्डन भी है जो इस घर में चार चांद लगाता है.
हर चीज है खूबसूरत
मन्नत में व्हाइट मॉर्बल का इस्तेमाल ज्यादा हुआ है. वहीं इसकी दीवारी क्रीमी व्हाइट कलर के पेंट का इस्तेमाल किया गया है.वहीं बंगले के अंदर मौजूद फर्नीचर के कलर को भी अंदर के इंटीरियर से मैच करते हुए डिजाइन किया गया है.
ड्राइंग रूम
अब जरा गौरी और शाहरुख खान के घर का ड्राइंग रूम एरिया देखिए. में इसमें चेयर से लकेर पर्दे का कलर का पेंटिंग हर चीज पर काफी ध्यान दिया गया है. गोल्डन टच लिए हुए सोफा, कुर्सी और यहां तक टेबल लैंप से लेकर आलीशान पर्दे भी हैं. इसके साथ ही बड़ा सा झूमर भी लगा है जो इसे ड्राइंग रूम को क्लाली लुक दे रहा है.
क्या लुक है
अब जरा इस एरिए को देखिए. इसमें एक बड़ा सा फेस साइड में रखा हुआ है. वहीं काउच से लेकर झूमर सब कुछ इस कमरे को शानदार लुक दे रहा है.
फैमिली फोटो
शाहरुख के इस 6 मंजिला घर में एक स्पेस ऐसा भी है जिसमें उनके सारे अवॉर्ड को एक साथ सहेज कर रखा गया है. इसे किंग खान की फिल्म फैन में भी दिखाया गया है.
बड़ा स्वूमिंग पूल
अब जरा देखिए ये पूल एरिया. इसके चारों तरफ ग्रीनरी है और घर को एक दम इटैलियन टच देकर बनाया गया है. आपको बता दें, किंग खान के इस घर में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है. किंग खान का ये घर सैलानियों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर बना हुआ है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
यहां तक कि मन्नत के नाम एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. दरअसल 10 जून, 2023 को किंग खान के घर के बाहर उनके 300 फैन इकट्ठा हुए. इन सभी ने एक साथ मिलकर शाहरुख खान का सिग्नेचर पोज दिया था और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया.