कोख में ही हो गई थी इस सुपरस्टार की सौतेली मां के बच्चे की मौत, फिर भी करवाई डिलीवरी, दर्दनाक कहानी सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Who is This Actress: कई सेलेब्स की जिंदगी में ऐसे हादसे हो जाते हैं जो उनकी जिंदगी का ऐसा नासूर बन जाते हैं जिसे वो कोशिश करने के बाद भी नहीं भुला सकते. आज हम आपको एक ऐसी ही हसीना के बारे में बताएंगे जिनका टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री में बहुत नाम है और ये बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर की सौतेली मां है. जानिए इनकी दर्दभरी कहानी.

शिप्रा सक्सेना Nov 03, 2024, 14:36 PM IST
1/5

कौन हैं ये एक्ट्रेस?

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं वंजदा सजनानी हैं. वंदना शाहिद कपूर के सौतेले पिता राजेश खट्टर की वाइफ हैं. इन दोनों ने साल 2008 में शादी की थी. वंदना का टीवी इंडस्ट्री में बहुत नाम है. ये कई सारे सीरियल्स में आ चुकी हैं जिसमें 'क्या कसूर है अमाला का', 'त्रिपल एक्स' और 'फोर प्ले' है. इसके अलावा वंदना ने कई फिल्मों में भी काम किया है. ये फिल्में 'दिल धड़कने दो', 'रिश्ते', 'कॉरपोरेट', 'भीष्मा', 'लक लक की बात है'.

 

2/5

वो दर्दनाक पन्ना

वंदना हाल ही में देबीना बनर्जी के पॉडकास्ट में आईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने जिंदगी के उस दर्दभरे पन्ने के बारे में बताया जिसके बारे में बात करते हुए उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. एक्ट्रेस ने कहा कि बच्चे के लिए उन्हें नॉर्मल से लेकर आईवीएफ तक सब ट्राई किया. यहां तक कि कई मंदिरों में भी माथा टेका.

 

3/5

कोख में मर गया था बच्चा

वंदना ने बताया कि उन्होंने पहले मरे हुए बच्चे को जन्म दिया था. इसके लिए दर्द भरे प्रॉसीजर से गुजरी और ट्रामा भी सहा. एक्ट्रेस ने कहा कि वो उन दिनों बहुत ज्यादा टीवी करती थीं. तभी पांच महीने में उनका मिसकैरिज हो गया था. हालांकि नॉर्मली ऐसा नहीं होता कि क्योंकि बच्चा शेप ले लेता है. वो पहला मिसकैरिज था. 

 

4/5

वो उम्मीद

'मैंने उस वक्त डॉक्टर से कहा था कि मुझे नॉर्मल डिलीवरी चाहिए. तब डॉक्टर ने कहा था कि ये पागल हो गई है क्या, क्योंकि बच्चा मर चुका है. क्यों ये दर्द से गुजरना चाहती है. बेबी में जान ही नहीं है वो मर चुका है तो हमें सी-सेक्शन करना होगा. मेरे दिमाग में था कि हो सकता है कि बच्चा ठीक हो.'

5/5

मुश्किलों से बनीं मां

'मैंने उस बेबी को दर्द सहकर डिलीवर किया.लेकिन देख नहीं सकती थी. मेरे पति और भाई ने बेबी को देखा था. उन्होंने बताया था कि वो लड़का था.इसके बाद एक्ट्रेस के और चार मिसकैरिज हुए और आईवीएफ भी कई बार ट्राई किया. उसके बाद जाकर वो युवान की मां बनीं. अब युवान 5 साल का हो गया है.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link