IND vs SA: साउथ अफ्रीका के नाम दर्ज हुए एक नहीं, कई शर्मनाक रिकॉर्ड; सिराज ने स्पेशल लिस्ट में बनाई जगह
Mohammed Siraj, Capetown Test: केपटाउन में सीरीज के दूसरे व अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय टीम के धाकड़ पेसर मोहम्मद सिराज के सामने साउथ अफ्रीकी टीम एकदम बेबस सी दिखी. मुकाबले में साउथ अफ्रीका की शुरुआती पारी महज 55 रन पर सिमट गई. इससे मेजबानों के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुए.
55 रन पर सिमटा साउथ अफ्रीका
केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (NCG) में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट मैच बुधवार यानी आज 3 जनवरी 2024 से शुरू हुआ. भारतीय टीम के धाकड़ पेसर मोहम्मद सिराज के सामने साउथ अफ्रीकी टीम एकदम बेबस सी दिखी और उसकी शुरुआती पारी महज 55 रन पर सिमट गई.
सिराज ने झटके 6 विकेट
पेसर मोहम्मद सिराज ने इस मैच में 9 ओवर फेंके और केवल 15 रन देकर 6 विकेट लिए. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पेसर मुकेश कुमार को 2-2 विकेट मिले.
36वीं बार हुआ ऐसा
55 या इससे कम स्कोर पर टेस्ट में 36वीं बार आउट हुई कोई टीम. कमाल ये है कि सात बार ये मौका केपटाउन में आया जिसके बाद लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान का नाम है. लॉर्ड्स मैदान पर 6 बार 55 या इससे कम के स्कोर पर कोई टीम टेस्ट मैच में सिमटी है.
भारत के लिए साउथ अफ्रीका में तीसरा बेस्ट
29 वर्षीय राइट आर्म पेसर सिराज ने भारत के लिए साउथ अफ्रीका में तीसरा बेस्ट प्रदर्शन किया. शार्दुल ठाकुर (2022 में जोहानिसबर्ग में 61 रन देकर 7 विकेट) टॉप पर हैं, जिनके बाद हरभजन सिंह का नंबर आता है. भज्जी ने 2011 में केपटाउन में 120 रन देकर 7 विकेट लिए थे.
टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर
ये भारत के खिलाफ टेस्ट में किसी भी टीम का सबसे कम ऑलआउट स्कोर है. इससे पहले साल 2021 में मुंबई में भारत ने न्यूजीलैंड को महज 62 रन पर ऑलआउट कर दिया था. इससे पहले साउथ अफ्रीका का भारत के खिलाफ सबसे कम ऑलआउट स्कोर 2015 में 79 रन था जो कमाल नागपुर में हुआ था.
साउथ अफ्रीका का टेस्ट में सबसे कम ऑलआउट स्कोर
इतना ही नहीं, साउथ अफ्रीका का टेस्ट में ये सबसे छोटा ऑलआउट स्कोर है. साल 2018 में श्रीलंका ने उसे गॉल में महज 73 रन पर ऑलआउट किया था.
सिराज का दमदार प्रदर्शन
मैच में मोहम्मद सिराज ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने भारत के लिए टेस्ट में 5 या इससे ज्यादा विकेट लेने के दौरान चौथा बेस्ट दिया. लिस्ट में जसप्रीत बुमराह टॉप पर हैं जिन्होंने नॉर्थ साउंड मैदान पर 2019 में खेले गए टेस्ट मैच में वेस्टइंडीड के खिलाफ केवल 7 रन देकर 5 विकेट लिए थे. वेंकटपति राजू (1990 में श्रीलंका के खिलाफ) दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने तब 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे. हरभजन सिंह ने किंग्स्टन में 2006 में 13 रन देकर 5 विकेट लिए थे, जिनके बाद सिराज का नंबर आता है.
बुमराह ने 25 रन देकर 2 विकेट
पेसर जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान 8 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए. मुकेश कुमार ने तो 2.2 ओवर फेंके और बिना कोई रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.