`तार बिजली से पतले हमारे पिया..` गाने से क्यों डर रही थीं शारदा सिन्हा? बताई थी ये वजह; बोलीं- `ऐसा गाना, गाना..`

Sharda Sinha Song Taar Bijli: मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार को निधन हो गया. उन्होंने 72 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. सोमवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. शारदा सिन्हा को बिहार की `स्वर कोकिला` कहा जाता था और उन्होंने छठ के कई लोकप्रिय गीतों को अपनी आवाज दी थी. छठ पर्व से पहले उनके जाने से देशभर में शोक की लहर है. उनका अंतिम संस्कार बुधवार को पटना में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. भोजपुरी और छठ के गानों के साथ-साथ शारदा सिन्हा ने कई बॉलीवुड गाने भी गाए हैं, जिनको खूब पसंद किया जाता है. उन्हीं में से एक था `गैंग्स ऑफ़ वासेपुर 2` का गाना `तार बिजली`.

वंदना सैनी Wed, 06 Nov 2024-2:25 pm,
1/5

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन

लोकप्रिय लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार को 72 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. कुछ समय पहले उनके पति का भी ब्रेन हैमरेज के चलते निधन हो गया था, जिसके बाद उनकी भी तबीयत खराब रहने लगी थी. उन्हें बोन मैरो कैंसर होने का पता चला था और उनका इलाज एम्स के ओंकोलॉजी विभाग में चल रहा था. सोमवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया और मंगलवार को निधन हो गया. उनके निधन पर कई हस्तियों ने दुख जाहिर किया. 

2/5

शारदा सिन्हा के शानदार गाने

शारदा सिन्हा अपने लोग गीतों के लिए जानी जाती थीं. उन्हें बिहार की 'स्वर कोकिला' के नाम से जाना जाता था. उन्होंने छठ के कई फेमस गीत गाए हैं, जिनके बिना छठ का ये खास पर्व अधूरा सा लग रहा है. इस खास के पर्व पर उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया ऐसे में पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. बताया जा रहा है कि बुधवार को पटना में उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा. शारदा सिन्हा ने कई भोजपुरी और छठ के गाने गाए हैं. इसके अलावा उन्होंने कई बॉलीवुड गाने भी गाए हैं. 

3/5

शारदा के बॉलीवुड गाने खूब हुए फेमस

उनके बॉलीवुड गानों को खूब पसंद किया जाता है. उनके कई बॉलीवुड गानों में से एक 2012 में आई 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' का सबसे फेमस गाना 'तार बिजली' है. जो हर शादी ब्याह में सुना जा सकता है. इस गाने को खूब पसंद किया गया था और आज भी किया जाता है. आज भी ये गाना उतना ही फेमस है, जितना 12 साल पहले किया जाता था. हालांकि, इस गाने को गाने से पहले शारदा काफी डरी हुई थीं और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था और ये भी बताया था कि ऐसा क्यों था? 

4/5

गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 का गाना तार बिजली

शास्त्रीय संगीत की शिक्षा लेने के बाद, शारदा सिन्हा ने लोकगीतों को अपनाया. उन्होंने कई भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा. उन्हीं में से एक अनुराग कश्यप की सबसे फेमस फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' में उन्होंने 'तार बिजली से पतले हमारे पिया, ओ री सासु बता तूने ये क्या किया...' गीत गाया था, जो दर्शकों को खूब पसंद आया था. उन्होंने बताया था कि जब फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप और संगीतकार स्नेहा खानवलकर ने उनसे ये गाना गाने के लिए कहा, तो उन्हें बहुत खुशी हुई. लेकिन साथ ही उन्हें डर भी था. 

5/5

ये गाना गाते हुए लग रहा था इस बात का डर

उन्होंने आगे बताया था कि इस गाने को लेकर उनके मन में ये सवाल था कि क्या उन्हें इस तरह का गाना गाना चाहिए या नहीं. उन्होंने आगे बताया कि स्नेहा ने जब उनसे अपनी पसंद की शादी का गाना बताया, जिसमें गायकी और लोक संगीत का संगम हो, तो शारदा को लगा कि हो सकता है ये एक नया प्रयोग हो. इस गाने की सफलता ने शारदा सिन्हा की गायकी और कला को फिर से एक नई ऊंचाई दी. बता दें, शारदा सिन्हा को भारत सरकार से संगीत नाटक अकादमी, पद्मश्री और बिहार कोकिला सम्मान जैसी बड़ी उपाधियां मिल चुकी हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link