शिल्पा का अनोखा फैशन, अनन्या-जान्हवी का ग्लैमर, रुपाली गांगुली ने सादगी से जीता दिल, देखें सितारों का दिलकश अंदाज

Bollywood Celebs at Award Night: सोमवार रात हुए एक अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड सितारों का मेला लगा. इस अवॉर्ड नाइट में शिल्पा शेट्टी अनोखे अंदाज में पहुंची. वहीं, अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर, मृणाल ठाकुर, सई मांजरेकर, अंकिता चाहर चौधरी, जैस्मिन भसीन ने ग्लैमर का तड़का लगाया. वहीं, `अनुपमा` फेम रुपाली गांगुली ने अपने सादगी भरे अंदाज से दिल जीत लिया.

1/14

शिल्पा शेट्टी का अलग अंदाज

इस अवॉर्ड नाइट में शिल्पा शेट्टी काले रंग की ड्रेस पहन कर पहुंची, जो काफी अनोखी थी. इस ग्लैमरस ड्रेस की स्कर्ट प्लास्टिक के साथ टिकी हुई थी. शिल्पा शेट्टी की यह अनोखी ड्रेस सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है. हालांकि, इस ड्रेस में शिल्पा शेट्टी बला की खूबसूरत लग रही थीं.

2/14

अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर, शहनाज गिल

अनन्या पांडे नीले रंग की थाई स्लिट ड्रेस तो जान्हवी कपूर बेज कलर का गाउन पहनकर पहुंचीं. शहनाज गिल ने रेड गाउन में ग्लैमर का तड़का लगाया.

3/14

रुपाली गांगुली ने सादगी से जीता दिल

इस इवेंट में 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली काले रंग की शिमरी साड़ी पहनकर पहुंची थीं और उनके इस सादगी भरे अंदाज ने एक बार फिर से फैन्स का दिल जीत लिया.

 

4/14

श्रद्धा कपूर, मृणाल ठाकुर, श्रिया सरन

श्रद्धा कपूर रोज गोल्ड के कलर के गाउन में बेहद एलिगेंट लग रही थीं. मृणाल ठाकुर और श्रिया सरन ने अपने हाई थाई स्लिट गाउन से इंटरनेट का पारा बढ़ाया.

 

5/14

मेधा शंकर, वाणी कपूर, अलीजेह अग्निहोत्री

मेधा शंकर पर्पल कलर के गाउन में बेहद प्यारी लगीं. वाणी कपूर ने मल्टी कलर गाउन में बार्बी लुक दिखाया. अलीजेह अग्निहोत्री ब्राउन ड्रेस में नजर आईं.

 

6/14

करिश्मा कपूर, सोफी चौधरी

करिश्मा कपूर ब्लैक गाउन तो सोफी चौधरी ऑफ व्हाइट ड्रेस से लाइमलाइट बटोरी. दोनों ही अपनी-अपनी ड्रेस में काफी ज्यादा ग्लैमरस लग रही थीं. 

7/14

जैकी-रकुल, सैयामी खेर, रानी मुखर्जी

जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह ने ब्लैक में ट्विंनिंग की. सैयामी खेर और रानी मुखर्जी ने बॉस लेडी लुक से सभी को दीवाना बनाया.

8/14

डेजी शाह, ध्वनि भानुशाली, सुष्मिता सेन

डेजी शाह ने ब्लैक गाउन में बार्बी लुक दिखाया तो ध्वनि भावुशाली ने ब्राउन पैंट सूट में बॉसी लुक. ब्लैक थाई स्लिट गाउन में सुष्मिता सेन भी कहर ढाती हुई नजर आईं.

9/14

नेहा धूपिया, जैस्मिन भसीन, अंकिता चाहर

नेहा धूपिया ने हरे रंग के आउटफिट में बिजलियां गिराईं तो जैस्मिन भसीन ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में क्यूट नजर आईं. अंकिता चाहर चौधरी ने रेड शिमरी ट्रांसपेरेंट गाउन में जलवा दिखाया.

10/14

जावेद अख्तर-शबाना आजमी, श्रिया पिलगांवकर

जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने भी इस इवेंट में शिरकत की. एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर ग्रे शॉर्ट ड्रेस के साथ ब्लैक कलर का ब्लेजर पहनकर पहुंची थीं.

11/14

बॉबी, अनिल, अर्जुन, वरुण

बॉबी देओल, अनिल कपूर, वरुण धवन और अर्जुन कपूर पैंट सूट पहन कर काफी हैंडसम लगे. बॉबी ने सफेद, वरुण ने ब्राउन, अर्जुन और अनिल ने काले रंग का सूट पहना था.

12/14

आयुष्मान, वेदांग, ओरी

आयुष्मान खुराना ब्लैक डैपर में नजर आए. वेदांग रैना भी ब्लैक पैंट सूट में काफी हैंडसम लगे. ओरी ने एक बार फिर से अपने स्टाइल से लाइमलाइट बटोरी.

13/14

अक्षय कुमार, मनीष पॉल, करण जौहर

अक्षय कुमार सफेद डैपर में नजर आए. मनीष पॉल पर्पल सूट में काफी स्टाइलिश दिखे. करण जौहर ने एक बार फिर से फैशन गेम में बाजी मारी.

14/14

विक्रांत मैसी, दिलीप जोशी

विक्रांत मैसी सफेद ब्लेजर के साथ काले रंग की ट्राउजर पहनकर पहुंचे और काफी हैंडसम दिखे. एक्टर दिलीप जोशी ब्लैक डैपर में इस इवेंट के लिए पहुंचे थे. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link