PHOTOS: पीला शरारा, लंबी चोटी और ढोल नगाड़े पर डांस करके शिल्पा शेट्टी ने किया बप्पा का विसर्जन, खूब नाचे राज कुंद्रा, शमिता-समीशा
Shilpa Shetty Ganpati Visarjan: हर साल की तरह शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा इस बार भी बप्पा को धूमधाम से घर लेकर आए थे. गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन इन दोनों सितारों ने ढोल नगाड़े बजाकर बप्पा को विदा किया. इस दौरान शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा मैचिंग पीले रंग के फ्लॉवर प्रिंट के कुर्ते पायजामे में दिखे तो वहीं बेटी समीशा भी पेरेंट्स से ट्विनिंग करती दिखीं. सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी के गणपति विसर्जन की फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमें ये शिल्पा की मां और बहन शमिता भी दिखीं.
धमाकेदार तरीके से किया विसर्जन
सबसे पहले देखिए शिल्पा शेट्टी की ये तस्वीर. इस फोटो में शिल्पा शेट्टी पीले रंग का शरारा और उसके ऊपर कुर्ता पहने दिखीं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ऑक्सीडेंट ज्वैलरी हाथ और कान में पहनी जो उनके लुक को खूबसूरत बना रही है.
पीले शरारा में लगीं खूबसूरत
अपने लुक को पूरा करने के लिए शिल्पा ने बालों की चोटी बनाई और खुद ड्रम बजाती हुई थी दिखीं. देखिए सब कुछ बयां करती ये तस्वीर.
की पूजा अर्चना
इस मौके पर शिल्पा ने अपने पूरे परिवार के साथ बप्पा का घर पर ही विसर्जन किया. विसर्जन करने से पहले एक्ट्रेस ने बप्पा की पूजा अर्चना भी की.
बप्पा का किया विसर्जन
शिल्पा और राज कुंद्रा की ये फोटो देखिए जिसमें ये दोनों बप्पा की मूर्ति की उठाते हुए नजर आ रहे हैं.
छाईं फोटोज
शिल्पा ने जमकर पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के साथ भी खूब डांस किया. देखिए दोनों की डांस की ये खूबसूरत फोटो.
जमकर थिरकीं
शिल्पा की बेटी समीशा भी इस मौके पर अपनी मॉम शिल्पा के साथ थिरकते हुए दिखीं.
दिए पोज
देखिए शिल्पा की ये बच्चों के साथ की ये तस्वीर जिसमें वो कैमरे पर मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं.