शिमला-मनाली हुआ ओवरक्राउडेड, हिमाचल के इन खूबसूरत हिडन डेस्टिनेशंस में प्लान करें छुट्टियां, यादगार होगा नए साल का जश्न

हर साल ठंड के मौसम में और खासकर नए साल के जश्न के दौरान शिमला और मनाली में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है. लेकिन ओवरक्राउडिंग के कारण इन जगहों पर सुकून भरी छुट्टियां बिताना मुश्किल हो सकता है. इन दिनों मनाली में बर्फबारी के कारण पर्यटकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हजारों गाड़ियां बर्फबारी के बीच फंस गईं, जिससे कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. अगर आप भी क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों में पहाड़ों में जाने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपकी इसमें मदद कर सकते हैं. भीड़भाड़ से बचकर, नए साल को खास बनाने के लिए शांत, खूबसूरत और कम भीड़भाड़ वाले डेस्टिनेशंस की लिस्ट हमने तैयार की है. तो चलिए जानते हैं वो हिडन डेस्टिनेशंस कौन-से हैं.

शिवेंद्र सिंह Dec 25, 2024, 12:08 PM IST
1/5

तीर्थन वैली

कुल्लू जिले में स्थित तीर्थन वैली, नेचर लवर्स और ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के करीब बसे इस क्षेत्र में आपको बर्फ से ढके पहाड़, शांत नदी और ट्रेकिंग ट्रेल्स का अनूठा अनुभव मिलेगा.

2/5

चितकुल

किन्नौर जिले का चितकुल गांव हिमाचल के सबसे खूबसूरत लेकिन अज्ञात स्थलों में से एक है, इसे भारत का आखिरी गांव भी कहा जाता है. यहां की शुद्ध हवा, शांत वातावरण और बर्फीले नजारे किसी भी पर्यटक का मन मोह लेंगे.

3/5

बरोट

मंडी जिले में स्थित बरोट गांव उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो शहरी जीवन की हलचल से दूर एकांत में समय बिताना चाहते हैं. इस जगह पर ट्राउट फिशिंग और कैंपिंग का आनंद लिया जा सकता है.

4/5

खज्जियार

मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर खज्जियार, चंबा जिले में स्थित है. यहां की हरी-भरी घास, देवदार के जंगल और शांत झील आपको एक अलग ही अनुभव देंगे. यह जगह परिवार और दोस्तों के साथ शांतिपूर्ण समय बिताने के लिए बेस्ट है.

5/5

जीभी

कुल्लू जिले में स्थित जीभी एक छोटा सा गांव है, जो हरे-भरे जंगलों और झरनों से घिरा हुआ है. यह जगह फोटोग्राफी, ट्रेकिंग और रिलैक्सिंग के लिए परफेक्ट है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link