Shukra Gochar: 3 दिन बाद वक्री शुक्र करेंगे गोचर, इन राशियों की जिंदगी में मचेगा कोहराम

Venus Transit 2023: शुक्र ग्रह को जीवन के सभी भौतिक सुखों का कारक माना गया है. जिस जातक की कुंडली में शुक्र मजबूत स्थिति में हो, उसे भौतिक सुख, विलासिता, प्रसिद्धि आदि प्राप्त होती है. शुक्र ग्रह अब वक्री गति में चलते हुए 7 अगस्त 2023 को कर्क राशि में गोचर करने जा रहे हैं. वे इस राशि में 2 अक्टूबर, 2023 तक रहने वाले हैं.

1/5

शुक्र मार्गी

इसी राशि में रहने के दौरान वे 4 सितंबर 2023 को मार्गी हो जाएंगे. शुक्र का वक्री स्थिति में गोचर होना असामान्य घटना माना जाता है. ऐसा हर डेढ़ साल बाद होता है और यह कुल डेढ़ महीने के लिए होता है. 

 

2/5

शुक्र वक्री

जब शुक्र वक्री होते हैं तो जातक के सभी कार्य पूरे होने लगते हैं और जीवन में सुख-सुविधाओं का प्रवाह बढ़ता है. जबकि कुछ को अनेक प्रकार के कष्ट भी झेलने पड़ते हैं. इस बार भी शुक्र गोचर से 3 राशियों पर संकट के बादल छाने जा रहे हैं. 

 

3/5

कर्क राशि

शुक्र गोचर के दौरान कर्क राशि के जातक निवेश का कोई भी फैसला लेने से बचें. इससे नुकसान पहुंचा सकता है. जीवनसाथी के साथ अनबन होने की आशंका है. धन खर्च होने की आशंका है. मां के साथ गलतफहमी हो सकती है. 

4/5

कन्या राशि

कन्या राशि के स्टूडेंट्स को पढ़ाई में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. गले से जुड़ी तकलीफ परेशान कर सकती है. संतान के लिए थोड़े चिंतित नजर आ सकते हैं. आपके खर्चे बढ़ सकते हैं और बचत कम हो जाएगी. किसी करीबी से विवाद होने के भी संकेत मिल रहे हैं. 

5/5

कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले जो जातक साझेदारी में कारोबार करते हैं, उनका पार्टनर के साथ विवाद हो सकता है. पेट, हार्मोनल असंतुलन या छाती के संक्रमण से पीड़ित हो सकते हैं. माता-पिता के साथ बेवजह के मुद्दों पर विवाद हो सकता है. आमदनी कम हो सकती है. महिलाओं के साथ गलत व्यवहार से छवि खराब हो सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link