Shukra Gochar 2024: धन के देवता इन राशि वालों के लिए खड़ी करेंगे मुश्किलें, धन हानि छीन लेगी सुख-चैन

Venus Transit In July 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह अपने निश्चित समय पर गोचर करता है. बता दें कि जुलाई के आखिर में 31 जुलाई को शुक्र सूर्य की राशि सिंह में प्रवेश कर जाएंगे. दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर शुक्र गोचर के बाद कुछ राशि वालों का बुरा समय शुरू हो जाएगा. इन राशि वालों पर सकंट के बादल मंडराएंगे. जानें किन राशि वालों को इस दौरान संभल कर रहने की जरूरत है.

शिल्पा जैन Jul 24, 2024, 11:01 AM IST
1/6

मिथुन राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 31 जुलाई को शुक्र सूर्य की राशि में प्रवेश कर जाएंगे और 25 अगस्त तक इसी में रहेंगे. ऐसे में मिथुन राशि वालों को थोड़ा संभलकर रहना होगा. शुक्र के गोचर करने से इस राशि वालों की सेहत पर प्रभाव देखने को मिलेगा. उनकी सेहत खराब हो सकती है. खर्चों पर लगाम लगाएं, नहीं तो फिजूल खर्ची आपके घर का बजट बिगाड़ कर रख देगी. ये समय आपके लिए कठिन साबित होगा. 

2/6

कर्क राशि

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र के गोचर से कर्क राशि वालों को एलर्ट रहना होगा. इस समय आपको धन हानि हो सकती है. या फिर आपके खर्चे बढ़ सकते हैं. इस समय आप धन की कमी महसूस करेंगे. धन की बचत पर खास ध्यान देने की जरूरत है. शुक्र का नकारात्मक प्रभाव आपके जीवन पर देखने को मिलेगा. 

3/6

सिंह राशि

बता दें कि शुक्र सिंह राशि में ही गोचर करने जा रहे हैं. इस दौरान आपकी मैरिड लाइफ में तनाव देखने को मिलेगा. जीवनसाथी के साथ मन-मुटाव और वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है. ऐसे में आपको मानहानि हो सकती है. इस समय खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. सुख-सुविधाओं में कमी आएगी. 

4/6

वृश्चिक राशि

इस राशि वालों को भी शुक्र के गोचर से प्रतिकूल परिणामों का सामना करना पड़ेगा. शुक्र के राशि परिवर्तन की वजह से आपकी सेहत ढीली रहेगी. सुख और धन लाभ में कमी आएगी.  वहीं, फिजूलखर्च बढ़ने से आप परेशानी में घिर सकते हैं. सड़क दुर्घटना आदि हो सकती है. सावधानी के साथ वाहन चलाएं. 

5/6

धनु राशि

शुक्र का गोचर आपके करियर में कठिनाई ला सकता है. बिजनेस औ नौकरी वालों के लिए भी ये समय चुनौतियों से भरा होगा. इस सम दोस्तों के साथ किसी बात पर बहस आदि हो सकती है, जिससे आपके रिश्ते में खटास आएगी. इस समय निवेश करने से बचें, नहीं तो धन हानि हो सकती है. 

6/6

मकर राशि

शुक्र के राशि परिवर्तन का प्रभाव मकर राशि वालों के जीवन पर देखने को मिलेगा. इससे दांपत्य जीवन में कड़वाहट आ सकती है. लाइफ पार्टनर के साथ रिश्तों में खटास आ सकती है. किसी बात की वजह से दोनों के बीच मतभेद हो सकता है, जो आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित करेगा. इस बीच आपकी आर्थिक स्थिति भी बिगड़ेगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link