मनीषा कोइराला का नया हेयरस्टाइल तो बीवी कियारा संग सिद्धार्थ का कूल लुक, एयरपोर्ट पर TV की ये हसीना दिखीं बेहद हसीन

Bollywood Celebs Airport Look Photos: रविवार का दिन एयरपोर्ट पर सितारों से जगजग दिखा. मनीषा कोइराला, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सारा खान से लेकर श्रिया पिलगांवकर और ओरी समेत तमाम स्टार्स नजर आए. वहीं दूसरी ओर विराट कोहली से लेकर नितेश तिवारी भी स्पॉट हुए हैं. चलिए आपको दिखाते हैं एयरपोर्ट से ये लेटेस्ट फोटोज.

Apr 07, 2024, 14:10 PM IST
1/9

एयरपोर्ट पर कौन कौन स्पॉट हुआ

एयरपोर्ट पर शुक्रवार को ओरी, मनीषा कोइराला से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा तक स्पॉट हुए. कुछ शूटिंग के सिलसिले में जा रहे थे तो कुछ ब्रेक लेकर. इस दौरान अमेरिकी रैपर राजा कुमारी भी नजर आईं. चलिए एक एक करके सभी सेलेब्स की फ्रैश फोटोज दिखाते हैं.

2/9

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा संग दिए प्यारे से पोज

बॉलीवुड के दुलारे कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक बार फिर एयरपोर्ट पर नजर आए. दोनों का कैजुअल और कूल लुक देखने को मिला. साथ में खूब कपल ने पोज दिए. हालांकि दोनों जा कहां रहे हैं ये पता नहीं चल पाया है.

3/9

ओरी ने एयरपोर्ट पर ये क्या पहना है

बॉलीवुड के BFF के नाम से मशहूर ओरी भी एयरपोर्ट पर कुछ इस अनोखे अवतार में नजर आए. हर बार वह अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस बार फिर उनका कुछ ऐसा अतरंगी लुक देखने को मिला है.

4/9

रामायण वाले नितेश तिवारी

बिग बजट फिल्म 'रामायण' को लेकर नितेश तिवारी इस वक्त काफी चर्चा में हैं. लेटेस्ट लुक में कुछ इस अंदाज में नजर आए. आजकल उनकी फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. हाल में ही रामायण के सेट से फोटोज भी लीक हुई थी.

5/9

मनीषा कोइराला का हेयरस्टाइल कैसा लगा?

मनीषा कोइराला भी एयरपोर्ट पर इस अंदाज में नजर आईं. इस दौरान उनका नया हेयरस्टाइल भी देखने को मिला. व्हाइट सूट में वह काफी कूल लग रही थीं. अंदाजा नहीं लगा सकते कि वह 53 साल की हो गई हैं. वैसे जल्द ही वह संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में नजर आने वाली हैं.

6/9

Jawan में रैप गाने वाली राजा कुमारी

जवान के टाइटल सॉन्ग से धूम मचाने वाली राजा कुमारी भी रविवार को इस कूल लुक में दिखीं. राजा कुमारी का असली नाम स्वेता यल्लाप्रगदा राव है. वह अमेरिकी रैपर और सिंगर हैं. जिन्होंने कई हिट गानों से दुनियाभर में जगह पक्की की है.

7/9

सचिन पिलगांवकर की फैमिली

सचिन पिलगांवकर की फैमिली संडे को एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई. उनकी बेटी श्रिया और वाइफ सुप्रिया का कैजुअल लुक देखने को मिला.

8/9

विराट कोहली को भी देख लीजिए

आईपीएल में बिजी चल रहे विराट कोहली को भी पैप्स ने स्पॉट किया. जहां उनका ये डैशिंग और स्वैग भरा अंदाज देखने को मिला.

9/9

बिदाई सीरियल से फेमस होने वाली सारा खान

'बिदाई' सीरियल से फेमस होने वाली सारा खान को भी देख लीजिए.टीवी की ये एक्ट्रेस काफी डिफरेंट और खास अंदाज में दिखाई दी हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link