`भूल भुलैया 3` और `सिंघम अगेन` के बीच कांटे की टक्कर जारी, पांचवें दिन किसने बाजी मारी? जानें किसका कितना हुआ टोटल कलेक्शन

Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again Box Office Collection Day 5: 2024 के जाते-जाते बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है. 1 नवंबर को सिनेमाघरों में इस साल की दो बड़ी फिल्मों ने एक साथ दस्तक दीं, जिनको आज 6 दिन हो चुके हैं. दोनों फिल्म छठे दिन क्या कमाल दिखा पाती हैं ये तो अगले दिल ही पता चलेगा. लेकिन फिलहाल आज हम आपको दोनों फिल्मों के पांचवें दिन का हाल बता देते हैं और भी बता देते हैं अब तक की टोटल कलेक्शन की इस रेस में किस फिल्म ने किसको पछाड़ा और रेस में बाजी मारी.

वंदना सैनी Nov 06, 2024, 10:24 AM IST
1/5

सिंघम अगेन वर्सेस भूल भुलैया 3 कलेक्शन

कार्तिक आर्यन और विद्या बालन स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 3' एक बड़ी फ्रेंचाइजी का हिस्सा है. वहीं रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' भी अपनी अलग पहचान रखती है. ये दोनों फिल्में एक साथ रिलीज हुई हैं और इसे बॉलीवुड का बड़ा मुकाबला माना जा रहा है. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार शुरुआत की थी. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि शुरुआत से ही दोनों फिल्मों को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में दोनों फिल्मों ने 4 दिनों के अंदर 100 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर लिया और अब जानते हैं पांचवें दिन का हाल. 

2/5

भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 5

सबसे पहले बात करते हैं कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3', जो 2007 में आई अक्षय कुमार और विद्या बालन की ब्लॉकबस्टर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' का तीसरा सीक्वल है. इसके बाद 2022 में इस फिल्म का दूसरा सीक्वल आया था, जिसमें कार्तिक आर्यन ने अक्षय को रिप्लेस कर दिया था. अब फिल्म के तीसरे पार्ट में भी कार्तिक आर्यन एक बार फिर 'रूह बाबा' के किरदार में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म तृप्ति डिमरी, विद्या बालन के साथ-साथ माधुरी दीक्षित भी नजर आ रही हैं. फिलहाल फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है. 

3/5

पांचवें दिन फिल्म ने की कितनी कमाई

वहीं, अगर फिल्म की कमाई के बारे में बात करें तो इस फिल्म ने अपनी शुरुआत 35.5 करोड़ से की थी. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ा इजाफा देखने को मिला और फिल्म ने 37 करोड़ की कमाई की थी. तीसरे दिन फिल्म ने 33.5 करोड़ की कमाई की. हालांकि चौथे दिन फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट देखने को मिली, जो केवल 18 करोड़ रुपये थी. अब अगर पांचवें दिन की बात करें तो कमाई में और बड़ी गिरावट देखते को मिली. जी हां, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पांचवें दिन महज 13.5 करोड़ की कमाई ही कर पाई. ऐसे में फिल्म की टोटल कमाई 137 करोड़ हो गई है. 

4/5

सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 5

अब बात करते हैं रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की पांचवी किस्त 'सिंघम अगेन' की. इस फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर 'सिंघम' के शानदार किरदार में जबरदस्त एक्शन सीन देते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में कई दूसरे कलाकार भी नजर आ रहे हैं, जो फिल्म के पहले कई पार्ट्स का हिस्सा रह चुके हैं और इसके अलावा कुछ नए चेहरे भी नजर आ रहे हैं. फिल्म में अजय के अलावा करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ नजर आ रहे हैं. साथ ही फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है. 

5/5

पांचवें दिन इतनी हुई फिल्म की कमाई

वहीं, अगर इस फिल्म की कमाई के बारे में बात करें तो इस फिल्म की टक्कर पहले दिन से ही कार्तिक आर्यन की फिल्म से हो रही है. हालांकि, पहले दिन से ही अजय की फिल्म कार्तिक की हॉरर कॉमेडी फिल्म को पछाड़ती नजर आ रही हैं. फिल्म ने पहले दिन 43.5 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन 42.5 करोड़ की कमाई, तीसरे दिन 35.75 करोड़ तक की कमाई की. हालांकि, चौथे दिन इस फिल्म की कमाई में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली. फिल्म ने चौथे दिन महज 18 करोड़ की कमाई की थी और पांचवें दिन 13.50 करोड़ की कमाई की. फिल्म की टोटल कमाई 153.25 हो गई है.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link