जहीर इकबाल से पहले इन 4 के साथ सोनाक्षी सिन्हा का जुड़ा था नाम, एक तो थे सलमान खान के रिश्तेदार
Sonakshi Sinha Affairs Relationship: शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की लाडली सोनाक्षी सिन्हा शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. उन्होंने अपना हमसफर चुन लिया है. जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा की शादी से पहले चलिए बताते हैं आखिर सोनाक्षी सिन्हा के अब तक किनके साथ अफेयर रहे हैं.
सोनाक्षी सिन्हा की शादी
बॉलीवुड की दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को हमसफर मिल चुका है. वह बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग 23 जून 2024 को कोर्ट मैरिज कर रही हैं. चलिए शादी से पहले आपको बताते हैं सोनाक्षी सिन्हा की लवलाइफ के बारे में. आखिर किन किन के साथ उनका नाम जुड़ चुका है.
सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन कपूर
पहला नाम आता है अर्जुन कपूर का. अर्जुन और सोनाक्षी ने साथ में 'तेवर' फिल्म में साथ में काम किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. वहीं दूसरी ओर दोनों की नजदीकियों की खबरें भी तैरने लगी थीं. फिर डेटिंग के कुछ ही समय चर्चा हुई कि दोनों का ब्रेकअप हो गया. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि सोनाक्षी और अर्जुन ने कभी भी इन बातों पर मुहर नहीं लगाई.
शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा
शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी 'R राजकुमार' में हिट थी. दोनों के गाने और केमिस्ट्री सबको पसंद आई थी. फिल्म के बाद दोनों का नाम जुड़ा था लेकिन जल्द ही ये गॉसिप्स शांत हो गए थे.
सलमान खान के रिश्तेदार से सोनाक्षी सिन्हा का था अफेयर!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाक्षी सिन्हा का रिश्ता बंटी सजदेह के साथ काफी समय तक था. कहते हैं दोनों ने साल 2012 में डेटिंग शुरू किया था. ये सब तब शुरू हुआ जब बंटी ने एक्ट्रेस का एंडोर्समेंट का काम संभालना शुरू किया था.मालूम हो बंटी सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह के भाई हैं. मतलब ये कि इनका रिश्ता कभी सलमान खान के परिवार से जुड़ा था. दोनों के बीच सबकुछ अच्छा था लेकिन अचानक ब्रेकअप हो गया.
आदित्य श्रॉफ के साथ भी सोनाक्षी सिन्हा का नाम जुड़
सिनेमा के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य श्रॉफ के साथ भी सोनाक्षी सिन्हा का नाम जुड़ चुका है. दोनों के रिलेशनशिप की खबरें खूब आया करती थीं लेकिन जल्द ही दोनों ने अपनी अपनी राहें अलग कर लीं.
Who is Sonakshi Sinha married to? (सोनाक्षी सिन्हा की शादी किससे हो रही है?)
साल 2022 में जहीर और सोनाक्षी ने अपने रिश्ते को पब्लिक किया. जहीर के साथ सोनाक्षी की मुलाकात सलमान के जरिए हुई थी. दोनों अब शादी कर रहे हैं.