बेसब्री से कर रहे ‘स्क्विड गेम’ सीजन 2 का इंतजार, तो नोट कर लें ये तारीख और समय; इस बार दोगुना होगा रोमांचक

Squid Game Season 2: नेटफ्लिक्स की सुपरहिट और सबसे ज्यादा देखे जाना वाली सर्वाइवल ड्रामा वेब सीरीज Squid Game के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. इस सीरीज का दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है, जिसका लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इसकी रिलीज डेट और टाइम के सामने आने के बाद फैंस इसको लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. हालांकि, दूसरे सीजन की रिलीज डेट 19 सितंबर को ही सामने आ गई थी, लेकिन अब फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जल्द ही ये सीजन एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने आ रहा है.

वंदना सैनी Dec 23, 2024, 14:36 PM IST
1/5

स्क्विड गेम 2 की होगी शानदार वापसी

नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक 'स्क्विड गेम' अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रहा है. ह्वांग डोंग-ह्युक के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज का पहला सीजन 2021 में रिलीज हुआ था, जिसको दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. ली जंग-जे की ये सर्वाइवल ड्रामा अपने यूनिक कहानी और रोमांचक से भरे गेम्स के लिए काफी पसंद किया गया. लगभग तीन साल के लंबे इंतजार के बाद ये सीरीज एक बार फिर से नई कहानी और दोगुना रोमांच के लिए वापीस कर रहा है. 

2/5

सीजन 2 का प्लॉट

दूसरे सीजन में ली जंग-जे एक बार फिर सेओंग गि-हुन के किरदार में लौट रहे हैं. खिलाड़ी संख्या 456 का मकसद इस बार इस खतरनाक गेम को हमेशा के लिए खत्म करना है. जिसके लिए उसको एक बार फिर रेड लाइट और ग्रीन लाइट जैसी नई खतरनाक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा, वे फ्रंट मैन (गोंग यू) के खिलाफ लड़ाई लड़ने जा रहे हैं, जो स्क्विड गेम का मास्टरमाइंड है. इस बार भी जितने वाले कंटेस्टेंट्स के लिए नकद पुरस्कार 45.6 बिलियन रखा गया है. 

3/5

सीजन 2 में डायरेक्टर का विजन

इस सर्वाइवल ड्रामा वेब सीरीज के डायरेक्शन ह्वांग डोंग-ह्युक ने अपना विजन बताते हुए कहा कि उन्होंने गि-हुन को दूसरे सीजन में वापस लाने का फैसला इसलिए किया क्योंकि उनके किरदार में गहराई और संघर्ष है. गि-हुन अब अपनी पुरानी ज़िंदगी में लौटने की कोशिश करता है, लेकिन गेम के एक्सपीरियंस ने उसे अंदर से बदल दिया है. वो अपनी बेटी से जुड़ने की इच्छा रखता है, लेकिन महसूस करता है कि वो पहले जैसा इंसान नहीं रहा. ये संघर्ष कहानी को और ज्यादा दिलचस्प बनाता है. 

4/5

सीजन 2 की रिलीज डेट और टाइम

चलिए अब बात करते हुए इसकी रिलीज डेट और टाइम की, जिसको लेकर फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये सर्वाइवल ड्रामा वेब सीरीज 'स्क्विड गेम 2' क्रिसमस के खास मौके पर यानी 26 दिसंबर को सुबह 3 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. इस बार सभी 7 एपिसोड एक साथ रिलीज किए जाएंगे, जिससे दर्शक बिना रुके पूरा सीजन देख सकते हैं. इस सीजन के साथ सीरीज और ज्यादा रोमांचक और इमोशन से भरा मोड़ लेकर आ रहा है, जो दर्शकों को बांधे रखेगा. 

5/5

सीजन 2 की कास्ट और नए चेहरे

'स्क्विड गेम' के दूसरे सीजन में ली जंग-जे और गोंग यू के अलावा, ली ब्यूंग-हुन और वाई हा-जून भी मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे. इसके अलावा, कुछ नए कलाकार जैसे यिम सी-वान, कांग हा-नेउल, वोन जी-एन, पार्क ग्यू-यंग भी इस सीजन का हिस्सा होंगे. इस बार शो में कई नए चेहरे भी दिखाई देंगे, जो कहानी में नई जान डालेंगे. नए कलाकारों के साथ इस सीजन की रोमांचक और दिलचस्प दिशा और भी बढ़ जाएगी और ये दर्शकों को एक और शानदार अनुभव देने वाला होगा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link