अमेरिका-चीन से आई खबर से निवेशकों की लगी लॉटरी, कुछ ही घंटों में 5 लाख करोड़ का फायदा
Share Market Rally: होली के बाद लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी देखी गई. बुधवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 1200 प्वाइंट के करीब चढ़कर 74000 के पार चला गया. 28 मार्च के ट्रेडिंग सेशन के दौरान दोपहर करीब 2.45 बजे सेंसेक्स को दिनभर के हाई लेवल 74,190 अंक पर देखा गया. इसी तरह निफ्टी 50 (Nifty 50) 22,500 के आंकड़े को पार कर गया. इस तेजी के साथ ही बीएसई पर लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैप 4.80 लाख करोड़ बढ़कर 386.38 लाख करोड़ हो गया. आइए जानते हैं शेयर बाजार में तेजी का कारण-
अमेरिकी बाजार से मिले मजबूत संकेत के दम पर भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई. यूएस मार्केट में यह तेजी तब आ रही है जब पिछले दिनों फेड रिजर्व की तरफ से ब्याज दर में कटौती का आश्वासन दिया गया है. गुरुवार को डाउ जोंस करीब 477 (1.22%) की तेजी और एसएंडपी 500 में 0.86% का उछाल आया है. नैस्डैक कंपोजिट में भी आधे प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
एशियाई मार्केट के मिले-जुले रुझान से भी भारतीय शेयर बाजार में आज मजबूती आई है. चीनी मार्केट ने घाटे की भरपाई की और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.1% बढ़ गया. इसके अलावा शंघाई कंपोजिट में 1.2% की तेजी है. ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी / एएसएक्स 200 0.9% उछला. हालांकि निक्केई 225 में 594.66 अंक (1.2%) की गिरावट देखी गई.
रिजर्व बैंक ऑफ (इंडिया (RBI) की तरफ से लेंडर्स के AIF में निवेश के लिए हाल ही में सख्त किए गए नियमों में ढील दिये जाने के बाद फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में तेजी आई. आरबीआई ने नियमों में ढील दी है जिनके तहत लेंडर्स को AIF में निवेश करने पर नियमों को फॉलो करना पड़ा था.
गुरुवार को शेयर बाजार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के स्टॉक में करीब 4-4% की बढ़ोतरी हुई. बजाज फाइनेंस के शेयर में तेजी के पीछे का कारण बजाज हाउसिंग फाइनेंस की तरफ से आईपीओ (IPO) लाने की चर्चा को माना जा रहा है. इस बारे में शुरुआती बातचीत हो गई है.
निफ्टी50 (Nift 50) के टॉप 10 गेनर शेयर में गुरुवार को ICICI बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर शामिल रहे. इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब डेढ़ प्रतिशत और एसबीआई का 2 प्रतिशत चढ़ गया. इससे भी बाजार को मजबूती मिली है.
28 मार्च को एफपीआई निवेशकों (Foreign Portfolio Investors) ने भारतीय शेयरों में 2,170 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीददारी की. इसके अलावा घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,198 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इस आंकड़े के दम पर भी इंडियन स्टॉक मार्केट में तेजी देखी जा रही है.