सिर के बाल उड़ा देगा सूर्य का यह गोचर, जानें 1 महीने में किस राशि को होगा लाभ, किसे हानि?

Sun Transit 2024: ग्रहों के राजा सूर्य का गोचर बहुत अहम होता है. 16 सितंबर 2024 को सूर्य गोचर करके कन्‍या राशि में प्रवेश कर रहे हैं, जो कुछ राशियों के लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकता है, तो वहीं कुछ के लिए फायदेमंद. जानिए कन्‍या राशि में सूर्य गोचर का सभी 12 राशियों पर असर.

श्रद्धा जैन Sep 16, 2024, 11:05 AM IST
1/13

Surya Gochar in Kanya Rashi 2024: सफलता, आत्‍मसम्‍मान, पिता, यश के कारक सूर्य 16 सितंबर की शाम 7 बजकर 43 मिनट पर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य 17 अक्टूबर 2024 की सुबह 7 बजकर 42 मिनट तक कन्या राशि में ही रहेंगे. इस दौरान सभी 12 राशि वालों पर प्रभाव डालेंगे. 

2/13

मेष राशि

आपके मित्र बढ़ेंगे और उनसे जरूरी सहयोग भी मिलेगा. लेकिन सेहत बिगड़ सकती है. इसलिए छोटी सी समस्‍या होने पर भी डॉक्‍टर को दिखाएं. 

3/13

वृष राशि

सूर्य का राशि परिवर्तन आपका ज्ञान बढ़ाएगा. करियर में सफलता मिलेगी. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. आपके बीच प्रेम बढ़ेगा. संतान से सुख मिलेगा.

4/13

मिथुन राशि

आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. धन-संपत्ति मिल सकती है. माता से सहयोग मिलेगा. गरीबों की मदद करें, उन्‍हें भोजन कराएं. 

5/13

कर्क राशि

इस एक महीने में आपके मनमुताबिक काम ना होने से निराशा रह सकती है. भाई-बहनों से भी मदद नहीं मिल पाएगी. आपको अपनी बात कहने में समस्‍या हो सकती है. 

6/13

सिंह राशि

आपके लिए सूर्य गोचर मिले-जुले फल देगा. आपके स्‍वभाव में बदलाव आएंगे. आर्थिक स्थिति सामान्‍य रहेगी. आपको मेहनत करने की जरूरत है. 

7/13

कन्या राशि

आपको सूर्य गोचर कई लाभ दे सकता है. आपको धन मिलेगा, यश मिलेगा. लव पार्टनर से रिश्‍ता मजबूत होगा. परिजन को किसी मामले में जीत हासिल हो सकती है. 

8/13

तुला राशि

इस महीने खर्चे बढ़े रहेंगे. बजट बनाकर चलें. अनिद्रा की समस्‍या दूर होगी. तनाव से राहत मिलेगी. सूर्य की रोशनी घर में आए यह सुनिश्चित करें. 

9/13

वृश्चिक राशि

आप मेहनत करेंगे और आपकी इनकम भी बढ़ेगी. धन लाभ के कई अवसर इन 30 दिनों में आएंगे. कोई इच्‍छा पूरी हो सकती है. आपके काम आसानी से बनेंगे. 

10/13

धनु राशि

करियर में सफलता मिलेगी. 'सूर्य' आपको तरक्‍की देंगे. शासन-प्रशासन से जुड़ा कोई काम बन सकता है. आपके पिता के लिए भी समय अच्‍छा रहेगा. 

11/13

मकर राशि

भाग्‍य का साथ नहीं मिलने से आप परेशान रह सकते हैं. आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. अशुभ फलों से बचने के लिए 17 अक्‍टूबर तक किसी को पीतल की कोई चीज, गुड़, घी आदि दान में ना दें. 

12/13

कुंभ राशि

आपकी सेहत बेहतर होगी. पुरानी बीमारियों से निजात मिलेगी. कामकाज भी अच्‍छा चलेगा. काली गाय की सेवा करने से लाभ होगा. 

13/13

मीन राशि

रुके हुए काम अब बनने लगेंगे. उन्‍नति की राह आसान होगी. दांपत्‍य जीवन में प्रेम और भरोसा बढ़ेगा. किसी जरूरतमंद को भोजन कराएं.    (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link