सुपरस्टार पिता के पास 1862 करोड़ की दौलत, फिर भी बेटी ने बॉलीवुड को मारी लात, कभी हुआ टीबी और फिर झेला यौन शोषण
फिल्म इंडस्ट्री दूर से जितनी चकाचौंध से भरी दिखती है. वास्तव में होती नहीं है. कुछ के अनुभव अच्छे होते हैं तो कुछ के दर्द भरे भी. फिर अगर सुपरस्टार्स की जिंदगी की बात हो तो उनकी जिंदगी में भी तरह तरह के उतार चढ़ाव रहते हैं. आज ऐसे ही सुपरस्टार फैमिली की बात होगी, जिन्होंने खुद तो बॉलीवुड पर राज किया लेकिन उनकी बेटी ने इंडस्ट्री से हमेशा दूरी बनाए रखी.
आमिर खान की फैमिली
ये किस्सा है बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फैमिली का. आमिर खान, वो सुपरस्टार रहे हैं जिन्होंने लंबा करियर हिंदी सिनेमा में जिया है. पीके, 3 इडियट्स, दंगल से लेकर गजनी औऱ रंग दे बंसती जैसी सुपरहिट फिल्में दी.
आमिर खान की नेटवर्थ
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान ने अपने एक्टिंग, प्रोडक्शन हाउस, इंडोर्समेंट, रियल एस्टेट और इवेंट्स के जरिए करियर में करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाई है. उनकी आज के समय में लगभग 1862 करोड़ रुपये आमिर खान की नेटवर्थ है.
आमिर खान की पहली पत्नी और बच्चे
मगर हैरानी लोगों को तब होती है कि आमिर खान जैसे स्टार की बेटी आइरा खान क्यों बॉलीवुड में नहीं आईं. आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई और दो बच्चे हुए आइरा खान और जुनैद खान. बेटे ने जहां करियर के रूप में फिल्मों और थिएटर को चुना तो आइरा खान जरा अलग थीं. उन्होंने पिता की तरह फिल्मों को नहीं चुना.
पैरेंट्स के तलाक के बाद बदल गई थी आइरा खान की जिंदगी
हालिया एक इंटरव्यू में तो आइरा खान अपने पैरेंट्स के तलाक, खुद की डिप्रेशन की लड़ाई, यौन शोषण और टीबी जैसे मुद्दों पर बात करती दिखाई दीं. उन्होंने बताया कि एक समय था जब वह सिर्फ रोती ही रहती थीं. 'पिंकविला' को दिए इंटरव्यू में आइरा खान ने कहा कि एक वक्त था वह सिर्फ रोती रहती थीं. जब पैरेंट्स का तलाक हुआ तो उन सबकी जिंदगी बदल गई थी.
आइरा खान को हुआ था ट्यूबरक्लोसिस
आइरा खान ने डिप्रेशन के अलावा 6 साल की उम्र में ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) जैसी बीमारी झेली. जब वह 14 साल की हुईं तो उन्होंने यौन शोषण का दर्द भी झेला था. इसी इंटरव्यू में आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी ने इस दर्द पर जवाब देते हुए कहा कि उस घटना के बाद वह काफी टूट गई थीं.
यौन शोषण के बाद ऐसा हो गया था आइरा खान का हाल
आइरा खान ने बताया कि वह सिर्फ सोती रहना चाहती थीं. दिन में 12-13 घंटे सोती रहती थीं. मैं बहुत डर गई थी. मुझे खुद के शरीर से ही डर लगने लगा था. मैं जिंदा ही नहीं रहनी चाहती थी. वह सोचती थीं कि प्लीज कोई मेरी मदद करो. मेरा सिर दर्द होता था.