दुनिया का इकलौता ऐसा देश, जहां हर साल बदल जाते हैं राष्ट्रपति, दोबारा चुनाव लड़ने की नहीं परमिशन

Switzerland Amazing Facts: दुनिया में ऐसे कई देश हैं, जिनका एक अपना अलग ही इतिहास है. ऐसा ही एक देश है स्विट्जरलैंड. यह यूरोपीय देश जो अपने बेमिसाल खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इसके अलावा भी स्विटरलैंड के बारे में कई ऐसी दिलचस्प बातें हैं, जो आपको हैरान कर देंगी.

आरती आज़ाद Aug 06, 2024, 18:18 PM IST
1/10

यहां हर साल बदल जाते हैं राष्ट्रपति

दुनिया में ज्यादातर देशों में राष्ट्रपति के चुनाव 4-5 सालों के अंतराल में होते हैं.  भारत में भी राष्ट्रपति के चुनाव 5 साल में होता है, जबकि यूएस के लोग हर 4 साल में अपना राष्ट्रपति चुनते हैं. वहीं, स्विट्जरलैंड दुनिया का इकलौता ऐसा देश है, जहां हर साल राष्ट्रपति के चुनाव होते हैं. यहां राष्ट्रपति का कार्यकाल एक साल का होता है और न ही उसे दोबारा चुनाव लड़ने की परमिशन नहीं मिलती.

 

2/10

धरती का स्वर्ग

स्विट्जरलैंड का करीब 70 फीसदी हिस्सा पहाड़ों से ढंका हुआ है. यह दुनिया की उन सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, जिसे देख सुंदरता के सामने सब फीका माना जाता है. इसे धरती का स्वर्ग भी कहते हैं. यहां 1,500 से ज्यादा झीलें हैं. हैरानी की बात तो यह है कि किसी भी झील की दूरी दूसरी लेक से 16 किमी से ज्यादा दूर नहीं है. 

3/10

सबसे कम क्राइम रेट

स्विट्जरलैंड में अपराध दर सबसे कम या न के बराबर है. एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में स्विट्ज़रलैंड की अपराध दर और आंकड़े 0.48 थे, जो 2020 से 11.19 प्रतिशत की गिरावट थी.  2020 के लिए स्विट्जरलैंड का क्राइम रेट और आंकड़े 0.54 थे, जो 2019 से 1.44 फीसदी ज्यादा थे. साल 2019 के लिए स्विट्जरलैंड की अपराध दर और आंकड़े 0.54 थे, जो 2018 से 8.65% की गिरावट थी. 

4/10

इतनी आबादी पढ़ी-लिखी

स्विट्जरलैंड में करीब 87 फीसदी लोग शिक्षित हैं. इस देश में सबसे ज्यादा सैलरी एक टीचर की होती है. 2010 के आंकड़ों के मुताबिक यहां एक शिक्षक की सैलरी 1.20 लाख डॉलर थी. सभी सरकारी कर्मचारियों की अपेक्षा यहां छुट्टियां भी सबसे ज्यादा टीचर्स को ही मिलती हैं.

5/10

असिस्टेड सुसाइड की मंजूरी

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के कई देशों में इच्छामृत्यु की इजाजत हैं, लेकिन उसके लिए शर्त ये होती है कि मरने की इच्छा रखने वाले को कोई गंभीर बीमारी हो. वहीं, स्विट्जरलैंड में आत्महत्या करने वाला किसी और की मदद भी ले सकता है. इसे असिस्टेड सुसाइड कहते हैं. द इकोनॉमिस्ट के मुताबिक स्विट्जरलैंड में किसी बालिग को मरने में मदद दी जाती है. इसके लिए उसे गंभीर बीमारी होना जरूरी नहीं है. यहां विदेशी नागरिकों को भी मरने में मदद दी जाती है. पूरे विश्व में ही यही एक ऐसी जगह है, जहां स्वस्थ व्यक्ति भी मर्जी से मर सकता है. 

6/10

यहां मारिजुआना (एक प्रकार का गांजा) का इस्तेमाल करना और उसे उगाने की परमिशन है, लेकिन इसे बेचना कानूनन अपराध है. स्विट्जरलैंड में डेंटिस्ट से ज्यादा बैंक हैं. यहां प्रति 1400 नागरिकों पर एक बैंक की स्थापना की गई है. 

 

7/10

फिल्मों की शूटिंग

बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फिल्में बनती हैं. इनमें सबसे ज्यादा फिल्में अगर विदेश में कहीं शूट की जाती है तो वो स्विट्जरलैंड है. इसके अलावा यहां दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु बम शेल्टर है. लुसरेन स्थित सोननबर्ग टनल में 20,000 व्यक्ति रह सकते हैं, ताकि परमाणु बम से हमला होने की स्थिति में बचा जा सके.

8/10

चार्ली चैपलिन

महान हास्य कलाकार चार्ली चैपलिन ने अपने जीवन के 25 वर्ष यही बिताए थे और उनका मौत भी यही हुई. कहते हैं कि कुछ स्विस व्यापारियों ने उनका शव गायब कर दिया था, ताकि वो उनके परिवार से पैसा वसूल सकें. हालांकि, वो पकड़े गए. बाद में चार्ली के शव को 6 फीट गहरे गड्ढे में दफन कर कंक्रीट डाल दिया गया, ताकि फिर कोई उसे चुरा न पाए. 

9/10

चॉकलेट्स के लिए है फेमस

स्विट्जरलैंड का नाम चॉकलेट निर्यात करने वाले देशों में टॉप पर है. यहां हर साल करीब 1,72,000 टन से भी ज्यादा चॉकलेट बनाई जाती है. यहां मिलने वाली अलग-अलग तरह की चॉकलेट्स, उनके रंग और स्वाद के कारण दुनिया भर में मशहूर है. 

10/10

किराया देकर पाल सकते हैं गाय

इतना ही नहीं स्विट्जरलैंड में गाय पालने के लिए खरीदने की जरूरत नहीं है. यहां किराए पर लेकर भी गाय पाली जा सकती है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link