सीरिया का नरक लोक, सबसे खौफनाक सेडनाया जेल से आजाद हुए; लेकिन बाहर क्‍यों नहीं निकल पा रहे कैदी

सीरिया में तख्तापलट के साथ ही बशर अल-असद के समर्थकों में देश छोड़ने की होड़ मची है तो दूसरी तरफ दमिश्क में कब्जा जमाने के साथ ही विद्रोहियों ने सेडनाया जेल से हजारों कैदियों को रिहा कर दिया. विद्रोहियों ने बशर अल-असद के कुख्यात सेडनाया जेल पर कब्जा कर लिया और वहां से हजारों कैदियों को रिहा कर दिया. लेकिन, इसके बाद भी कुछ लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.

सुमित राय Dec 10, 2024, 13:15 PM IST
1/6

जमीन के अंदर मौजूद जेल

विद्रोहियों के सीरिया पर कब्जे के साथ ही देश के जेलों में बंद लोगों को आजाद कर दिया है, लेकिन यहां की सबसे खौफनाक सेडनाया जेल में बंद ज्यादातर कैदी अब भी बाहर नहीं निकाले जा सके हैं. इसके पीछे मुख्य वजह इस जेल की इंफ्रास्ट्रक्चर है और यह जेल जमीन के नीचे मौजूद है.

2/6

इस वजह से बाहर नहीं निकल पा रहे

जमीन के नीचे मौजूद सेडनाया जेल में कई ऐसे सेल हैं, जहां पूरी तरह अंधेरा है और इन सेलों में लोग कैद हैं. इन सेलों में इलेक्ट्रॉनिक दरवाजे और लॉक लगे हैं, जिनके कोड लोगों को नहीं पता है और इस वजह से लोग बाहर नहीं आ पा रहे हैं.

3/6

असद शासन की क्रूरता

सेडनाया जेल लंबे समय से बशर अल-असद शासन की क्रूरता और मानवाधिकार हनन का प्रतीक मानी जा रही थी. सेडनाया जेल को असद सरकार के राजनीतिक विरोधियों और विद्रोहियों को यातना देने के लिए जानी जाती है.

4/6

जेल या डेथ कैंप?

सीरिया की सेडनाया जेल इतनी खतरनाक है कि इसे डेथ कैंप भी कहा जाता है. जमीन के नीचे मौजूद जेल में कैद लोगों को केवल सीसीटीवी कैमरों के जरिए ही देखा जा सकता है. इतना बताने के लिए यह काफी है कि यह जेल कितनी भयावह है.

5/6

सीरिया का नरक लोक!

सीरिया में तख्तापलट के बाद बशर अल-असद (Bashar al-Assad) का एक क्रूर चेहरा दुनिया के सामने आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, असद की इस गुप्त जेल में करीब एक लाख कैदी थे, जिनमें बच्चे भी शामिल थे और इसे नरक लोक कहा जाता है. इन जेलों में भूमिगत मानव बूचड़खाना भी मिला है, जिसका इस्तेमाल कैदियों को मारने के लिए किया जाता था.

6/6

दीवार तोड़कर निकाले गए कैदी

बशर अल-असद की सेडनाया जेल की दीवार तोड़कर कई कैदी निकाले गए हैं. हालांकि, इस जेल से रिहा हुए कैदियों की संख्या और पहचान के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ये अनुमान है कि इनमें कई राजनीतिक बंदी भी शामिल हो सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link