World Cup 2023: 9 मैच-9 शहर और 8400 किलोमीटर, वर्ल्‍ड कप 2023 में टीम इंडिया का सफर नहीं होगा आसान!

ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) अक्टूबर-नवंबर के बीच भारत में खेला जाना है. टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी जबकि फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया है. लेकिन इस टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम का सफर काफी मुश्किल रहने वाला है.

मोहिद खान Aug 08, 2023, 17:52 PM IST
1/5

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम आगामी वनडे वर्ल्ड कप में 34 दिन के भीतर 9 शहरों में 9 लीग मैच खेलने में करीब 8400 किलोमीटर का सफर तय करेगी. वहीं, भारत अगर सेमीफाइनल और फिर फाइनल में पहुंचता है तो यह सफर 42 दिन में 11 मैच में 9700 किलोमीटर का होगा.

2/5

भारत के मैच रात करीब 11 बजे खत्म होंगे और हर तीसरे दिन टीम को फ्लाइट पकड़नी है जो सौ ओवरों के मैच के बाद काफी थकाऊ होगा. भारतीय टीम अपने देश में खेलने पर आम तौर पर चार्टर उड़ान लेती है लेकिन हमेशा बिजनेस क्लास उपलब्ध नहीं होती. पैरों के लिए जगह कम होने से तेज गेंदबाजों के लिए काफी कठिनाई होती है.

3/5

भारतीय टीम इकलौती टीम है जो सभी नौ शहरों में लीग मैच खेलेगी. बाकी प्रमुख टीमें एक शहर में कम से कम दो मैच खेलेंगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच के लिये चेन्नई पहुंचने के बाद भारतीय टीम चेन्नई से दिल्ली (1761 किमी), दिल्ली से अहमदाबाद (775 किमी), अहमदाबाद से पुणे (516 किमी), पुणे से धर्मशाला (1936 किमी), धर्मशाला से लखनऊ (748 किमी), लखनऊ से मुंबई (1190 किमी), मुंबई से कोलकाता (1652 किमी) और कोलकाता से बेंगलुरू (1544 किमी) का सफर तय करेगी. कुल सफर 8361 किलोमीटर का होगा.

4/5

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, 'जहां तक भारतीय टीम का सवाल है तो नौ में से किसी भी संघ को इन सितारों को अपने मैदान पर खेलते देखने के मौके से वंचित नहीं किया जा सकता. इसलिए कार्यक्रम इतना व्यस्त है.'

5/5

पाकिस्तान को हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरू में दो दो मैच खेलने हैं. भारत के खिलाफ मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा. बाबर आजम की टीम कुल 6849 किलोमीटर का सफर तय करेगी और हैदराबाद तथा चेन्नई में उसे पूरे एक एक सप्ताह का समय मिलेगा. पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को भी भारत की तुलना मे कम यात्रा करनी है. ऑस्ट्रेलिया को 6907 किलोमीटर का सफर करना है. वहीं, इंग्लैंड की टीम 8171 किलोमीटर की यात्रा करेगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link