Telegram लाया नया अपडेट, जानें यूजर्स को क्या कुछ मिल रहा खास
Telegram New Features: टेलीग्राम एक इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल करोड़ो लोग करते हैं. इसे व्हाट्सएप का अच्छा ऑप्शन माना जाता है. टेलीग्राम भी अपने यूजर्स को कई बेहतरीन फीचर्स देता है, जो उनके काफी काम आते हैं. अब कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है. आइए आपको बताते हैं कि इस अपडेट में क्या खास है.
मिनी ऐप बार
इस फीचर की मदद से आप मिनी ऐप इस्तेमाल करने के बाद उन्हें स्क्रीन के नीचे एक छोटे बार में ला सकते हैं. इससे आप चैट का जवाब दे सकते हैं या दूसरे मिनी ऐप खोल सकते हैं और फिर पहले वाले ऐप में वापस जा सकते हैं, बिना उसे फिर से लोड होने का इंतजार किए.
स्टोरीज में हैशटैग सर्च
किसी भी चैट में # को दबाने पर अब आप उससे जुड़ी चीजें अपनी चैट और पब्लिक चैनलों से देख सकते हैं. अब आप स्टोरीज में भी हैशटैग इस्तेमाल कर सकते हैं और उसी हैशटैग वाली दूसरी स्टोरीज ढूंढ सकते हैं. इससे आप या आपका कोई बिजनेस टेलीग्राम पर ज्यादा लोगों तक पहुंच सकता है.
लोकेशन टैग सर्च
आप अपनी स्टोरी में लोकेशन टैग लगा सकते हैं, ताकि लोग जान सकें आप कहां हैं. उसी लोकेशन वाले दूसरे लोगों की स्टोरीज भी देखी जा सकती हैं. इससे आप किसी जगह घूमने का प्लान बना सकते हैं या कोई प्रोग्राम देख सकते हैं. प्राइवेट स्टोरीज सर्च रिजल्ट में नहीं आती हैं.
प्रीमियम यूजर्स के लिए लिंक विजेट
प्रीमियम यूजर्स अपनी स्टोरी में लिंक विजेट लगा सकते हैं. इससे आपकी फोटो या वीडियो पर एक आकर्षक लिंक प्रीव्यू दिखेगा. आप इस लिंक का नाम भी बदल सकते हैं.
कंटेंट क्रिएटर्स और डेवलपर्स के लिए रिवॉर्ड्स
अब जो लोग टेलीग्राम पर सामान या सर्विस बेचते हैं या अपनी चैनल के पेड पोस्ट से कमाते हैं वो अपने कमाए हुए टेलीग्राम स्टार्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्हें अपने पैसे टॉनकॉइन में मिल सकते हैं या फिर टेलीग्राम ऐड्स खरीदने में ये स्टार्स काम आ सकते हैं. टेलीग्राम इन स्टार्स पर बहुत कम कमीशन लेता है.