ये हैं दिल्ली के टॉप 7 मेडिकल कॉलेज, नाममात्र है फीस, मिल गया एडमिशन तो लाइफ सेट
Top Medical Colleges of Delhi: शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) में दिए गए क्राइटेरिया के आधार पर 2024 के लिए इंडियन रैंकिंग के 9वें एडिशन का अनावरण किया है. रैंकिंग के अनुसार, दिल्ली में मेडिकल की पढ़ाई के लिए टॉप मेडिकल कॉलेज निम्नलिखित हैं.
एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi)
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, दिल्ली 94.46 अंकों के साथ देश में टॉर रैंक वाला मेडिकल इंस्टीट्यूट है.
वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज (Vardhman Mahavir Medical College)
वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल दिल्ली का दूसरा सबसे अच्छा मेडिकल इंस्टीट्यूट है. यह देश में 17वें स्थान पर है और इसका स्कोर 62.36 है.
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (Maulana Azad Medical College)
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली का स्कोर 59.63 है और यह 24वें स्थान पर है. यह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का तीसरा सबसे अच्छा मेडिकल इंस्टीट्यूट है.
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (Lady Hardinge Medical College)
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज 57.80 अंकों के साथ देश में 29वें स्थान पर है. यह दिल्ली का चौथा सबसे अच्छा मेडिकल इंस्टीट्यूट है.
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (University College of Medical Sciences)
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली देश में 32वें स्थान पर है और इसका स्कोर 57.65 है. यह राष्ट्रीय राजधानी में पांचवां सर्वश्रेष्ठ मेडिकल इंस्टीट्यूट है.
इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज (Institute of Liver and Biliary Sciences)
दिल्ली का छठा सर्वश्रेष्ठ मेडिकल इंस्टीट्यूट, इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज है, जिसका स्कोर 56.89 है. यह पूरे देश में 34वें स्थान पर है.
जामिया हमदर्द (Jamia Hamdard)
जामिया हमदर्द, दिल्ली देश में 37वें स्थान पर है और दिल्ली में सातवां सर्वश्रेष्ठ मेडिकल इंस्टीट्यूट है. इसका स्कोर 55.53 है.