ED Raids In Raj Kundra House: पोर्नोग्राफी नेटवर्क मामले में ईडी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर और दफ्तर पर छापा मारा है. ईडी ने उनके घर और ऑफिस की तलाशी ले रही है. पहले भी राज इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं.
Trending Photos
ED Raids In Raj Kundra House: हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर और ऑफिस पर छापा मारा है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, ये छापेमारी पोर्नोग्राफी मामले की जांच के तहत की गई है. ईडी ने सिर्फ राज कुंद्रा के घर ही नहीं, बल्कि इस मामले से जुड़े बाकी लोगों के घरों की भी तलाशी ली है. ये जांच मोबाइल ऐप के जरिए पोर्न सामग्री बनाने और उसे फैलाने से जुड़ी है.
जानकारी के मुताबिक, ईडी ने ये कार्रवाई मुंबई और उत्तर प्रदेश में लगभग 15 जगहों पर की गई. ईडी अधिकारियों का कहना है कि ये छापेमारी पोर्नोग्राफी रैकेट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई है. इससे पहले भी इस मामले में पुलिस ने राज कुंद्रा के खिलाफ जांच की थी. अब ED ने इसे आर्थिक अपराधों के तहत जांच के लिए लिया है. इससे पहले भई जुलाई 2021 में क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था. बाद में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी.
#BreakingNews: शिल्पा शेट्टी के घर पर ED की छापेमारी, पॉर्नोग्राफी केस में मुंबई के सांताक्रूज में ED ने की रेड#ShilpaShetty #EDRaid |_poojaLive pic.twitter.com/VBPmmJKe4h
— Zee News (@ZeeNews) November 29, 2024
राज कुंद्रा के घर और दफ्तर में ED का छापा
जमानत मिलने के बाद राज कुंद्रा ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को गलत बताया था. ईडी की टीम ने राज कुंद्रा के घर, दफ्तर और इस मामले में शामिल बाकी लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने कई दस्तावेज, बैंक रिकॉर्ड और डिजिटल इक्विपमेंट्स जब्त किए हैं, जिनसे ये पता लगाने की कोशिश हो रही है कि इस रैकेट के जरिए पैसों का लेनदेन कैसे किया गया. जांच में आरोप है कि राज कुंद्रा और उनके सहयोगियों ने अवैध रूप से पोर्नोग्राफी वीडियो बनाए.
मनी लॉन्ड्रिंग और पोर्नोग्राफी रैकेट से जुड़ा मामला
साथ ही उन्हें अलग-अलग ऐप्स व वेबसाइट्स पर अपलोड किया. इन वीडियो से कमाए गए पैसे का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग में किया गया. बता दें, राज कुंद्रा पर आरोप था कि उन्होंने गैरकानूनी पोर्न फिल्में बनाकर उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर डाला था. इस दौरान शिल्पा शेट्टी का नाम भी चर्चा में आया, लेकिन वे इस मामले में आरोपी नहीं थीं. अब ईडी की छापेमारी के बाद नए और अहम सबूत मिलने की उम्मीद है. अधिकारियों के मुताबिक, जांच अभी जारी है और इसमें आगे और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.