इंडस्ट्री की वो हसीना, जिसको बिना मशक्कत के मिली थी पहली सुपरहिट फिल्म; एक रोल से रातों-रात बन गई थीं सपनों की रानी
Guess This Bollywood Actress: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से चेहरे हैं, जिन्होंने अपनी खूबसूरती से दर्शकों का खूब दिल जीता है. हालांकि, कुछ ये मौके विरासत में मिला तो कुछ को इसके लिए संघर्ष करना पड़ा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको बिना मशक्कत किए एक सुपरहिट फिल्म के लिए डायरेक्ट ने देखते ही फाइनल कर लिया था. इतना ही नहीं, पहली ही फिल्म ये एक्ट्रेस रातों-रात एक बड़ी स्टार बन गई थी, जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. क्या आपने इन्हें पहचाना?
कौन है ये बला की खूबसूरत हसीना?
आज हम यहां जिस एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं वो बॉलीवुड में डेब्यू से पहले विदेश में मॉडलिंग करती थीं. उनकी लाइफ तब बदली जब एक मशहूर डायरेक्टर की नजर उनके एक ऐड के पोस्टर पर पड़ी. डायरेक्टर को लगा कि वे उनकी अगली फिल्म के लिए बिल्कुल सही चेहरा हैं. इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस को अपनी फिल्म में कास्ट किया और वो फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई. इस फिल्म से एक्ट्रेस रातों-रात स्टार बन गई थी. चलिए बताते हैं कैसे?
एक्ट्रेस का मॉडलिंग से फिल्मों तक का सफर
उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से भारतीय दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी. हम यहां खूबसूरत नरगिस फाखरी की बात कर रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. एक डायरेक्टर उनकी खूबसूरती से इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने नरगिस को अपनी फिल्म में लीड रोल दे दिया. उनकी पहली फिल्म ‘रॉकस्टार’ थी, जो सुपरहिट रही और उन्होंने रातों-रात स्टारडम हासिल कर लिया. उनका नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हो गया था.
‘रॉकस्टार कैसे मिली नरगिस को?
हालांकि, इसके बाद की फिल्मों में वे पहली फिल्म जैसा जादू नहीं दिखा पाईं. नरगिस ने बताया कि उन्हें ‘रॉकस्टार’ ग्रीस में शूट किए गए एक ज्वेलरी विज्ञापन की वजह से मिली. फराह खान के यूट्यूब व्लॉग में नरगिस ने बताया कि उस समय वे डेनमार्क के कोपेनहेगन में रह रही थीं. निर्माता ने विज्ञापन के पोस्टर्स देखकर उन्हें फिल्म के लिए चुना. इस तरह उनकी किस्मत ने उन्हें बॉलीवुड तक पहुंचा दिया. साथ ही उनको काफी अच्छा फैन फॉलोइंग मिली, जो आज भी बरकरार है.
रणबीर कपूर के साथ बनी हिट जोड़ी
नरगिस ने ‘रॉकस्टार’ में रणबीर कपूर के साथ काम किया और दोनों की जोड़ी को खूब सराहा गया. फिल्म में अदिति राव हैदरी, पीयूष मिश्रा और शम्मी कपूर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में थे. 2011 में रिलीज हुई ये फिल्म 60 करोड़ में बनी थी, जिसने भारत में लगभग 70 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड लगभग 110 करोड़ रुपये की कमाई की थी. नरगिस ने खुद को इस मौके के लिए खुशकिस्मत बताया और कहा कि ये उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा ब्रेक था.
ऐसे चमकी थी नरगिस की किस्मत
फराह खान के साथ बातचीत के दौरान नरगिस ने बताया कि वे मॉडलिंग के दौरान काम के बारे में ज्यादा नहीं जानती थीं. उन्हें काम करने के पैसे मिलते थे और बस इतना ही काफी था. फराह ने उनके संघर्ष और सफलता की कहानी को काफी मोटिवेशनल बताया. ‘रॉकस्टार’ ने नरगिस को नई पहचान दी और बॉलीवुड में उनका नाम चमका दिया. इसके बाद उन्होंने 15 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें हिंदी भाषा के अलावा तमिल, और तेलुगु फिल्में भी शामिल है.