जिस उम्र में बच्चे गोटियां खेलते हैं, उस उम्र में ये बच्चा बन गया दुनिया का सबसे अमीर चाइल्ड एक्टर, नेटवर्थ है ₹50 करोड़ के पार
आज तक आपने दुनिया के सबसे रईस एक्टर और एक्ट्रेस के बारे में पढ़ा होगा. लेकिन आज हम लेकर आए हैं दुनिया के सबसे अमीर चाइल्ड एक्टर के बारे में. वो बच्चा, जिसने 9 साल की उम्र में ही अपना शो बना दिया तो 13 साल की उम्र में करोड़पति बन गया. आज के समय में इस 16 साल के एक्टर के पास 50 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति है. इसी के साथ ये वर्ल्ड का सबसे अमीर चाइल्ड एक्टर बन जाता है.
दुनिया के सबसे रईस बाल कलाकार
दुनिया के सबसे रईस बाल कलाकार का नाम है इयान आर्मिटेज. वह एक अमेरिकन एक्टर हैं जो अभी 16 साल के हैं. उन्हें यंग शेल्डन, बिग लिटिल लाइज से लेकर और स्कूब जैसे प्रोजेक्ट के लिए खूब जाना जाता है. आज के समय में साल 2024 के वर्ल्ड रिचेस्ट चाइल्ड एक्टर का रिकॉर्ड भी वह अपने नाम कर चुके हैं.
दुनिया के सबसे रईस चाइल्ड एक्टर की नेटवर्थ
CelebrityNetWorth.com के मुताबिक, इयान आर्मिटेज की नेटवर्थ 6 मिलियन डॉलर मतलब 50 करोड़ रुपये से अधिक है. वह तो मॉर्डन फैमिली फेम ऑब्रे एंडरसन और कनाडाई एक्टर जैकब ट्रेम्बले को भी इस लिस्ट में पीछे छोड़ते हैं. इनकी कुल संपत्ति करीब 2 मिलियन डॉलर के आसपास है.
कौन हैं इयान आर्मिटेज
इयान आर्मिटेज का जन्म जॉर्जिया में साल 2008 में हुआ. उन्हें फेम मिला यूट्यूब वीडियो सीरीज इयान लव्स थिएटर से मिला. इसके बाद 6 साल की उम्र में वह अपने शो में म्यूजिकल थिएटर शो का रिव्यू किया करते है. खास बात ये है कि वह आज भी इसे होस्ट करते हैं. इसके बाद अगले साल ही उन्हें द पेरेज हिल्टन शो में काम मिल गया.
9 साल की उम्र में किया ये कारनामा
फिर साल 2014 में उन्हें इम्प्रैक्टिकल जोकर्स में काम मिला. फिर वह लिटिल बिग शॉट्स में दिखे और वह इससे काफी फेमस हुए. इसके बाद उनकी बिग लिटिल लाइज और यंग शेल्डन में छा गए थे. वह द बिग बैंग थ्योरी में यंग शेल्डन के रूप में भी दिखे. वह 9 साल की उम्र में प्राइमटाइम टीवी शो को लीड करने वाले सबसे कम उम्र के लोगों में से एक बन गए.
दुनिया की कई भाषाओं में माहिर हैं ये बच्चा
इयान आर्मिटेज ने अभी से ही रूसी, अर्मेनियाई, अरबी, यूक्रेनी, स्पेनिश, इटैलियन, सिंहली से लेकर अरबी जैसे कई दुनिया की भाषा भी बोलना सीखी है. उनके पिता भी ब्रिटिश एक्टर यूआन मॉर्टन हैं.