वेडिंग सीजन में अपने हाथों की बढ़ाएं खूबसूरती, इन 5 हैंड ऑर्नामेंट्स को जरूर करें ट्राई
Hand Ornaments For Wedding: इस शादी के सीजन में अपने हाथों को इन खूबसूरत हैंड ऑर्नामेंट्स से सजाएं. कुछ महिलाओं को भारी चूड़ियां या फिर बैंगल्स पहनना पसंद नहीं होता और कुछ ड्रेस के साथ मैच नहीं करती, तो वो इन ऑर्नामेंट्स को पहनकर अपने पार्टी वियर लुक को पूरा कर सकती हैं. बाजार में कई तरह के खूबसूरत और आकर्षक हाथ के गहने आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन कई बार समझ नहीं आता कि कौन सी हैंड ज्वेलरी किस आउटफिट पर अच्छी लगेगी. इसलिए, आज हम आपको बताएंगे कि इन अलग-अलग डिजाइन के गहनों से अपनी ड्रेस को कैसे अट्रैक्टिव बना सकती हैं.
रिंग्स
अंगूठियां कई तरह की होती हैं जिनमें डायमंड, गोल्ड, प्लैटिनम जैसी रिंग्स भी शामिल हैं, हर किसी का अपना अलग और यूनिक डिजाइन होता है. किसी में कुंदन का काम किया जाता है, तो किसी में पर्ल का. आज कल ट्रेंडी लुक में ऑक्सेडाइसड रिंग का बहुत चलन है, ऐसी अंगूठियों में खासकर मिरर वर्क और सिल्वर कलर के छोटे मोतियों का काम किया जाता हैं. आप इसे किसी भी ट्रेडिशनल या फिर वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहन सकती हैं.
ब्रेसलेट
सोने के ब्रेसलेट को बहुत बारीकी से डिजाइन किया जाता है और ऐसी ज्वेलरी को ज्यादातर महिलाएं फंक्शन में साड़ी के साथ पहनी हुई नजर आती हैं. अगर बात करें डायमंड ब्रेसलेट की तो उसमें रूबी का वर्क किया जाता है. इनको ओपल ज्वेलरी भी कहा जाता है, इन्हें खास तौर से वेस्टर्न ड्रेस और सिल्क साड़ी के साथ स्टाइल किया जाता है. बीडस ब्रेसलेट इस वक्त लड़कियों के बीच बहुत फेमस है और वो इन्हें अपने फॉर्मल, कैजुअल ऑउटफिट के साथ वियर कर रही हैं.
बाजूबंद
बाजूबंद को ट्रेडिशनल ज्वेलरी में से एक माना जाता है. इसे बांह पर पहना जाता है. इन्हें महिलाएं खासतौर पर शादियों में पहनती हैं.ये ज्यादातर सोने या चांदी से बना हुआ होता है. इसमें कई तरह के खूबसूरत डिजाइन होते हैं.लेयर चेन में बने बाजूबंद काफी सुदंर लगते हैं. इसमें मोती वाली चेन, गोल्ड, स्टोन, और कलर फुल आर्टिफिशियल डायमंड वाले बाजूबंद भी मिलते हैं.
वॉच ब्रेसलेट
वॉच ब्रेसलेट बहुत ट्रेंड में हैं. इसका डिफरेंट स्टाइल इसे बाकी ज्वेलरियों से अलग बनाता है. इसे ऑफिस आप पहन कर भी जा सकती हैं, जो बेहद क्लासी और एलिगेंट लुक देने में मदद करेगी. ये सिंगल, मल्टी लेयर चैन में भी बाजार में आसानी से मिल जाती हैं. साथ ही अपनी पसंद के कलर और डाइल के हिसाब से चुज करें.
ब्रेसलेट विद रिंग
इस तरह के हैंड ऑर्नामेंट्स बेहद खूबसूरती से बने हुए होते हैं. इनमें कुंदन, पर्ल और छोटे मोतियों का काम काफी शानदार तरीके से किया जाता है. ये आपके पूरे हाथों को कवर करती हैं. इसमें सिंगल और मल्टी लेयर चैन भी मार्केट में काफी अच्छी डिजाइन में मिल जाएगी. इस तरह की ज्वेलरी किसी भी आउटफिट के साथ परफेक्ट चॉइस है और आप इसे पहनकर अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं.