Tiger Shroff ने खरीदी नई महंगी BMW कार, कीमत इतनी; फीचर्स जोरदार

Tiger Shroff New ‌BMW Car: ऐक्टर टाइगर श्रॉफ ने नई लग्जरी सेडान बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमोजीन 330 Li खरीदी है. चलिए, इनकी कार के बारे में बताते हैं.

लक्ष्य राणा Aug 01, 2023, 09:22 AM IST
1/5

Tiger Shroff New ‌BMW Car

ऐक्टर टाइगर श्रॉफ ने नई लग्जरी सेडान बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमोजीन 330 Li खरीदी है. हाल ही में टाइगर को एक प्रोडक्शन हाउस के बाहर अपनी ब्रैंड न्यू कार के साथ देखा गया है. चलिए, इनकी कार के बारे में बताते हैं.

2/5

Tiger Shroff New ‌BMW Car

टाइगर की नई लग्जरी सेडान की कीमत 60 लाख रुपये से ज्यादा (ऑन रोड) है. इंडियन मार्केट में कार का इसी साल फेसलिफ्टेड मॉडल पेश किया गया है. गौरतलब है कि BMW 3-Series ग्रैन लिमोजिन पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शंस के साथ आती है. 

3/5

Tiger Shroff New ‌BMW Car

टाइगर के पास इसका पेट्रोल वेरिएंट है. स्टैंडर्ड 3-सीरीज की तुलना में ग्रैन लिमोसिन का व्हीलबेस 110 मिमी लंबा है. 4,823 एमएम लंबी इस सेडान में 2.0 लीटर 4 सिलिंडर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है, जो कि 258 पीएस की मैक्सिमम पावर और 400 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

4/5

Tiger Shroff New ‌BMW Car

इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. यह सेडान सिर्फ 6.2 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर सकती है. कंपनी दावा करती है कि सेडान का माइलेज 19.61 किलोमीटर प्रति लीटर है.

5/5

Tiger Shroff New ‌BMW Car

इसमें कई प्रीमियम फीचर्स हैं. सेडान में बेहतरीन इंटीरियर, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, 14.9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीपल एयरबैग्स जैसे फीचर्स हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link