नेटफ्लिक्स पर फेविकोल से नंबर 1 पर चिपक गई है ये फिल्म, 10 में से 4 तो साउथ मूवीज का कब्जा, 1 है डकैती पर बनी थ्रिलर फिल्म
ओटीटी की खबरों में रुचि रखते हैं तो हम लेकर आए हैं आपके लिए टॉप 10 फिल्में, वो फिल्में जो नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही हैं. जिनकी कहानी और एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. एक फिल्म तो ऐसी है मानो फेविकोल से चिपक ही गई हो. बीते कई दिनों से टॉप 10 में ही शामिल है. चलिए इन 10 फिल्मों के बारे में बताते हैं.
बेस्ट 10 फिल्में ओटीटी पर
ओटीटी पर फिल्मों की भरमार है. अगर आप भी ओटीटी पर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए लाए हैं ओटीटी की टॉप 10 फिल्में. वो फिल्में जो नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है. इनमें से 4 फिल्में तो साउथ की हैं तो एक फिल्म ऐसी है जो कई हफ्तों से टॉप 10 में शामिल है. चलिए बताते हैं नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्में.
नंबर वन पर है लकी भास्कर
नंबर वन पर है 'लकी भास्कर'. 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को ओटीटी पर काफी प्यार मिला है. यही वजह है कि ओटीटी रिलीज के कई दिन बीत जाने के बाद भी ये कई दिनों तक नंबर 1 पर बनी हुई है. फिल्म में लीड रोल में दुलकर सलमान है जिसे एटलुरी ने डायरेक्ट किया है.
वो सच्ची कहानी पर बनी फिल्म, जो रूला देगी
दूसरे नंबर पर अमेरिकी एक्शन थ्रिलर कैरी-ऑन है. जो दिसंबर 2024 में ही रिलीज हुई है. फिर तीसरे नंबर पर आती है अमरान जो कि शिवकार्तिकेयन मेजर मुकुंद वरदराजन पर बनी है. ये एक सच्ची कहानी के साथ साथ बहुत ही इमोशनल कर देने वाली स्टोरी है जिसे देख हर कोई भावुक हो जाए.
हनी सिंह पर बनी डॉक्यूमेंट्री
चौथे नंबर पर है विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, जिसमें राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं. कॉमेडी फिल्म बेशक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई लेकिन ओटीटी पर इसे खूब प्यार मिल रहा है. फिर पांचवे नंबर पर है यो यो हनी सिंह पर बनी डॉक्यू-ड्रामा. 'यो यो हनी सिंह: फेमस' पांचवे नंबर पर है जिसे खुद रैपर ने बयां किया है.
डकैती पर बनी फिल्म
छठे नंबर पर आती है जिगरा. आलिया भट्ट और वेदांग रैना फिल्म में भाई-बहन बने है. फिल्म बॉक्स पर ये बुरी तरह फ्लॉप रही थी. मगर अब नेटफ्लिक्स पर ये छठे नंबर पर ट्रेंड कर रही है. 7वें नंबर पर है डकैती पर बनी थ्रिलर फिल्म जिसका नाम है सिकंदर का मुकद्दर. जिसमें हीरो की चोरी की कहानी को दिखाया गया है. लीड रोल में तमन्ना भाटिया, अविनाश तिवारी और जिम्मी शेरगिल हैं.
टॉप 10 फिल्में, जिन्हें आप भी देख सकते हैं
8वें नंबर पर थंगलान है तो 9वें नंबर पर देवरा. ये दोनों ही साउथ की बड़ी फिल्में थीं जो कि बॉक्स ऑफिस पर फेल रही थी. ओटीटी पर भी ये फिल्में पीछे ही दिख रही हैं. वहीं 10वें नंबर पर देट क्रिसमस है.