रूस करने वाला है इंडियंस के लिए वीजा फ्री, तो बना लें वहां के 5 शहरों को घूमने का प्लान

Best Cities To Visit In Russia: भारत में काफी तादात में ऐसे ट्रैवल फ्रीक हैं जो रूस की यात्रा करना चाहते हैं, लेकिन इंस्टेंट वीजा न मिलने की वजह से वो अपना प्लान चेंज कर देते हैं, लेकिन हाल में ही ये खबर आ रही है कि साल 2025 के शुरुआती महीनों में इंडियन सिटीजन के लिए रशिया का वीजा फ्री हो जाएगा. तो क्यों न आप भी यहां घूमने का इरादा बना लें.

1/6

रशिया के बेस्ट टैवल डेस्टिनेशंस

लैंड एरिया के लिहाज रूस दुनिया का सबसे बड़ा मुल्क है, यहां कई ऐसी एमेजिंग सिटीज हैं जो टूरिज्म का शौक रखने वालों के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं. हालांकि रशिया की सैर आप एक बार में पूरी नहीं कर सकते, इसलिए हम आपको यहां के 5 ऐसे शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी ट्रेवल लिस्ट में टॉप पर होनी चाहिए. 

2/6

मॉस्को

मॉस्को रूस की राजधानी है और इस मुल्क के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है जो ऐतिहासिक रूप से समृद्ध है और यहां का आर्किटेक्चर भी जबरदस्त माना जाता है. यहां आप रेड स्कॉयर, सेंट बेसिल कैथेड्रल, आर्ट म्यूजियम, सर्कस शो, बैले डांस और ओपेरा का लुत्फ जरूर उठाएं

3/6

सेंट पीटर्सबर्ग

रूस का सफर सेंट पीटर्सबर्ग घूमे बिना अधूरा है. नेवा नदी के किनारे बसा से शहर अपनी खूबसूरती से सैलानियां का मन मोह लेता है. यहां आप ग्रैंड कैथेडरल्स, हरे घास के मैदान, रिवर ब्रिजेज और कैनाल जरूर घूमें. शॉपिंग का शौक रखने वालों के लिए यहां कई मार्केट्स मौजूद हैं.

4/6

कजान

कजान रूस के सबसे पसंदीदा शहरों में से एक माना जाता है. यहां ईस्ट और यूरोप का मॉर्डन कल्चर देखने को मिलता है. यहां जाने पर आपको कजान क्रेमलिन म्यूजियम, टाटर फोर्टरेस, म्यूजियम ऑफ सोवियत लाइफ, कुल शरीफ मस्जिद, बाउमन स्ट्रीट और सुयुमबाइक टावर देखने को मिलेंगे.

5/6

सोची

साल 2014 का विंटर ओलंपिक ऑर्गेनाइज करने की वजह से रूस का ये शहर चर्चा में आया था. इस बड़े स्पोर्ट्स इवेंट के लिए सिटी के इंफ्रास्ट्रक्चर और टूरिज्म पर काफी खर्च किया गया था, यही वजह है कि सोची आज सैलानियों की टॉप ट्रैवल लिस्ट में शामिल है. यहां के संटनिंग सी बीचेज, खूबसूरत पार्क, सनसेट प्वॉइंट आपके सफर को हमेशा के लिए यादगार बना देंगे.

6/6

मरमंस्क

जो लोग नॉर्दर्न लाइट्स (Northern Lights) देखने की ख्वाहिश रखते हैं उनके लिए रूस का मरमंस्क (Murmansk) शहर किसी जन्नत से कम नहीं है. इस रोशनी को 'औरोरा बोरियालिस' (Aurora Borealis) भी कहा जाता है. इस लाइट का कलर ग्रीन से लेकर पिंक और स्कार्लेट होता है. कुदरत के इस करिश्मे को कैप्चर करने के लिए दुनियाभर से फोटोग्राफर्स यहां आते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link