PHOTOS: आकाशगंगाओं की 5 हैरान करने वाली तस्वीरें, जो कहती हैं ब्रह्मांड के विकास की कहानी

Science News in Hindi: एस्ट्रोनॉमर्स ने चिली के अटाकामा रेगिस्तान में लगे `वेरी लार्ज टेलीस्कोप` (VLT) के जरिए स्थानीय ब्रह्मांड की आकाशगंगाओं के 5 शानदार फोटो खींचे हैं. इन तस्वीरों से आकाशगंगाओं के आकार, संरचना और तारों के वितरण के बारे में पता चलता है. इनकी मदद से वैज्ञानिकों को ब्रह्मांड के विकास को समझने में मदद मिल सकती है. आप भी देखिए, 5 आकाशगंगाओं की बेहतरीन तस्वीरें. (Images INAF/VST-SMASH/C. Tortora et al. (2024))

दीपक वर्मा Nov 20, 2024, 14:02 PM IST
1/5

स्पाइरल गैलेक्सी IC 5332

ऊपर के फोटो में आप सर्पिल आकाशगंगा IC 5332 को देख सकते हैं. यह Sculptor तारामंडल में लगभग 30 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर स्थित है.

2/5

NGC 5236 या M83 गैलेक्सी

नई तस्वीरों में M83 या NGC 5236 नामक एक मशहूर आकाशगंगा का फोटो भी है. यह पृथ्‍वी से करीब 15 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर स्थित है.

3/5

NGC 5253 गैलेक्सी

VLT ने अनियमित आकाशगंगा NGC 5253 की तस्वीर भी खींची. यह हमसे लगभग 11 मिलियन प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है.

4/5

Sextans A गैलेक्सी

Sextans A अनियमित बौनी आकाशगंगा मिल्की वे के लोकल ग्रुप के छोर पर स्थित है. यह पृथ्‍वी से करीब 4 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर Sextans तारामंडल में स्थित है.

5/5

NGC 3109 गैलेक्सी

Sextans A की तरह, NGC 3109 गैलेक्सी भी धरती से लगभग 4 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर है. यह Hydra तारामंडल का हिस्सा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link