दिल्ली में महज 4 घंटे की दूरी पर है ग्वालियर, 2000 रुपये और एक दिन में पूरी हो जाएगी ट्रिप

Places to visit in Gwalior: ग्वालियर, मध्य प्रदेश का एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर है, जिसे `संगीत की नगरी` के नाम से भी जाता है. ये शहर अपने किले, महलों और मंदिरों के लिए मशहूर है. अगर आप इतिहास और वास्तुकला के प्रेमी हैं, तो ग्वालियर आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां के 5 सबसे बेहतरीन टूरिस्ट प्लेसेज घूमना न भूलें, आपकी ट्रिप हमेशा के लिए यादगार बन जाएगी.

Shariqul Hoda शारिक़ुल होदा Tue, 03 Dec 2024-11:24 pm,
1/6

ग्वालियर में कहां घूमें?

दिल्ली से ग्वालियर की दूरी महज 340 किलो मीटर है, ट्रेन से पहुंचने पर तकरीबन 4 घंटे का वक्त लगता है, वहीं रोड ट्रिप से करीब 6 घंटे में पहुंच सकते हैं. सिर्फ एक दिन में मेन टूरिस्ट डेस्टिनेशंस घूमकर रात को वापस लौटा जा सकता है. इसके लिए आपको 2 से 3 हजार रुपये का खर्च आएगा. 

2/6

ग्वालियर का किला

ग्वालियर फोर्ट (Gwalior Fort) भारत के सबसे भव्य किलों में से एक है. इसे 'भारत का जिब्राल्टर' (Gibraltar of India) भी कहा जाता है. ये किला 8वीं सदी में बना और इसका इतिहास कई राजवंशों से जुड़ा है. किले के अंदर जय विलास महल, मान मंदिर और गुजरी महल जैसे अट्रैक्शन हैं. यहां से शहर का बेहतरीन व्यू देखने को मिलता है.

3/6

जय विलास पैलेस

जय विलास पैलेस (Jai Vilas Palace) सिंधिया राजवंश की भव्यता का प्रतीक है. इसका निर्माण 19वीं शताब्दी में किया गया था. महल का यूरोपीय वास्तुशिल्प और इसकी शाही सजावट शानदार है. यहां का दर्पण कक्ष और दुनिया का सबसे बड़ा झूमर खास तौर से ध्यान आकर्षित करता है. महल का एक हिस्सा अब म्यूजियम में बदल दिया गया है.

4/6

तानसेन का मकबरा

तानसेन, अकबर के नवरत्नों में से एक थे, वो भारत के महान संगीतकार, ग्वालियर के गौरव रहे हैं. इस शहर में आने वाले लोग एक दफा उनके मकबरे तक जाना नहीं भूलते. यहां हर साल "तानसेन संगीत समारोह" का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश-विदेश से कलाकार हिस्सा लेते हैं. 

5/6

ग्वालियर का चिड़ियाघर

ग्वालियर का चिड़ियाघर (Gwalior Zoo) जो 'गांधी प्राणी उद्यान' के नाम से भी जाना जाता है, प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थान है। यहां विभिन्न प्रकार के पशु-पक्षी और प्राकृतिक हरियाली का आनंद लिया जा सकता है। यह बच्चों के लिए विशेष रूप से आकर्षक जगह है.

6/6

सूर्य मंदिर

ग्वालियर का सूर्य मंदिर (Sun Temple) वास्तुकला का एक अद्भुत नमूना है. ये कोणार्क के सूर्य मंदिर की शैली में बना हुआ है. यहां की शांत और पवित्र वातावरण आपको मानसिक शांति प्रदान करता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link