ये हैं भारत की 5 सबसे खूंखार कमांडो फोर्सेस, नजर मिलाने से भी कांपता है दुश्मन

Top 5 Most Dangerous Commando Forces of India: आज हम आपको भारत की उन 5 कमांडो फोर्स के बारे में बताएंगे, जो भारत की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और अपनी अद्वितीय क्षमताओं और साहस के लिए जाने जाते हैं. इन कमांडो फोर्स के सामने दुश्मन नजर उठाने से भी डरता है और इनके आने की आहट भर से मैदान छोड़ भाग खड़े होते हैं.

कुणाल झा Sep 05, 2024, 18:30 PM IST
1/6

भारत की कई प्रमुख कमांडो फोर्सेस हैं जो अपनी बहादुरी और खतरनाक ऑपरेशन्स के लिए जानी जाती हैं। ये विशेष बल न केवल आतंकवाद और आपात स्थितियों से निपटने में सक्षम हैं, बल्कि दुश्मनों के बीच भी इनका डर बना हुआ है। यहाँ भारत की 5 सबसे खूंखार कमांडो फोर्सेस की सूची दी गई है:

2/6

1. NSG (National Security Guard) - राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड:

NSG को आमतौर पर "ब्लैक कैट कमांडो" के नाम से जाना जाता है. यह फोर्स आतंकवाद से निपटने के लिए खासतौर पर बनाई गई है. 1984 में स्थापित NSG ने कई बड़े ऑपरेशन्स जैसे 26/11 मुंबई हमले में अहम भूमिका निभाई है.

3/6

2. MARCOS (Marine Commandos) - मरीन कमांडो:

भारतीय नौसेना के विशेष बलों में MARCOS को दुनिया की सबसे बेहतरीन मरीन कमांडो यूनिट्स में से एक माना जाता है. ये कमांडो पानी के भीतर, जमीन और हवा से हमले करने में सक्षम होते हैं. कश्मीर और समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में इनकी बड़ी भूमिका है.

4/6

3. Para SF (Parachute Regiment - Special Forces) - पैरा एसएफ:

भारतीय सेना की सबसे स्पेशल फोर्स यूनिट्स में से एक, Para SF, उच्च जोखिम वाले मिशनों के लिए जानी जाती है. इनकी ट्रेनिंग दुनिया की सबसे कठिन मिलिट्री ट्रेनिंग में से एक है. ये फोर्स आतंकवाद विरोधी और काउंटर-इंसर्जेंसी ऑपरेशन्स में माहिर हैं.

5/6

4. Garud Commando Force - गरुड़ कमांडो फोर्स:

यह भारतीय वायुसेना की स्पेशल फोर्स यूनिट है, जो हवाई हमलों और संकट के समय के लिए तैनात की जाती है. गरुड़ फोर्स का काम एयरबेस की सुरक्षा, खुफिया जानकारी जुटाना, और बंधकों को छुड़ाना है.

6/6

5. COBRA (Commando Battalion for Resolute Action) - कोबरा कमांडो:

यह CRPF की एक स्पेशल यूनिट है, जो नक्सलवाद विरोधी अभियानों में एक्सपर्ट है. कोबरा फोर्स जंगलों में ऑपरेशन करने में माहिर है और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात रहती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link