IPL नीलामी में किसी ने नहीं लगाया था दांव, बल्ले से दिया करारा जवाब, बना दिया रिकॉर्ड

Anmolpreet Singh: पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह ने शनिवार को यहां विजय हजारे एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप सी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ केवल 35 गेंद पर शतक जड़ा जो लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक का भारतीय रिकॉर्ड है. अनमोलप्रीत की इस तूफानी पारी की बदौलत पंजाब ने अरुणाचल प्रदेश को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 21, 2024, 05:57 PM IST
  • नीलामी में नहीं मिला था कोई खरीदार
  • पंजाब ने 9 विकेट से हासिल की जीत
IPL नीलामी में किसी ने नहीं लगाया था दांव, बल्ले से दिया करारा जवाब, बना दिया रिकॉर्ड

नई दिल्लीः Anmolpreet Singh: पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह ने शनिवार को यहां विजय हजारे एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप सी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ केवल 35 गेंद पर शतक जड़ा जो लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक का भारतीय रिकॉर्ड है. अनमोलप्रीत की इस तूफानी पारी की बदौलत पंजाब ने अरुणाचल प्रदेश को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी.

नीलामी में नहीं मिला था कोई खरीदार

अनमोलप्रीत को पिछले महीने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था, लेकिन अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ उन्होंने अपने आक्रामक तेवरों का खुलकर प्रदर्शन करते हुए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2009-10 में बड़ौदा की तरफ से महाराष्ट्र के खिलाफ 40 गेंद पर शतक लगाया था.

सबसे तेज शतकों की सूची में तीसरे नंबर पर

अगर विश्व रिकॉर्ड की बात करें तो अनमोलप्रीत की पारी लिस्ट ए में सबसे तेज शतकों की सूची में तीसरे नंबर पर है. रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जेक-फ्रेजर मैकगर्क के नाम पर है जिन्होंने 2023 24 में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तस्मानिया के खिलाफ केवल 29 गेंद पर शतक जड़ दिया था. उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का नंबर आता है, जिन्होंने 2014-15 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहानिसबर्ग में 31 गेंद पर शतक बनाया था.

पंजाब ने 9 विकेट से हासिल की जीत

दाएं हाथ के बल्लेबाज अनमोलप्रीत ने 45 गेंद पर नाबाद 115 रन बनाए, जिसने 12 चौके और नौ छक्के शामिल हैं. उनकी इस पारी की मदद से पंजाब ने केवल 12.5 ओवर में 165 रन का लक्ष्य हासिल कर दिया. पंजाब ने एक विकेट पर 167 रन बनाए. कप्तान अभिषेक शर्मा (10) के जल्दी आउट होने के बाद अनमोलप्रीत ने प्रभसिमरन सिंह (नाबाद 35) के साथ दूसरे विकेट के लिए 153 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को आसान जीत दिलाई.

इससे पहले अरुणाचल प्रदेश की टीम 164 रन पर आउट हो गई थी. पंजाब की तरफ से तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार और लेग स्पिनर मयंक मारकंडे ने तीन-तीन विकेट लिए.

यह भी पढ़िएः Ind vs Aus: जडेजा ने बिना नाम लिए फॉर्म से जूझ रहे रोहित-कोहली के लिए दिया संदेश? जानिए क्या कहा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़