सबसे ज्‍यादा चावल किस देश के लोग खाते हैं? पाकिस्‍तान के आंकड़े जान सोच में पड़ जाएंगे

Most eating rice country: चावल भारत ही नहीं कई देशों के मुख्‍य भोजन का हिस्‍सा है. क्‍या आप जानते हैं कि सबसे ज्‍यादा चावल किस देश में खाया जाता है. साथ ही भारत, चीन और पाकिस्‍तान में चावल की प्रति व्‍यक्ति खपत कितनी है.

श्रद्धा जैन Mon, 25 Nov 2024-12:58 pm,
1/6

Which country eat rice most: भारत के लगभग सभी राज्‍यों में चावल खाया जाता है. वो बात अलग है कि किसी-किसी राज्‍य में इसकी खपत बहुत ज्‍यादा है. भारत की तरह दुनिया के कई देशों में चावल की खासी डिमांड है. इसमें चीन, बांग्‍लादेश समेत कई अफ्रीकी और एशियाई देश शामिल हैं.

2/6

सबसे ज्‍यादा चावल खाने वाला देश गाम्बिया

World Population Review की 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी दुनिया में पश्चिम अफ्रीका के देश गाम्बिया में सबसे ज्यादा चावल खाए जाते हैं. यहां साल 2021 में प्रति व्यक्ति 378.88 किलोग्राम चावल साल भर में खाए गए.

3/6

कोमोरोस दूसरे नंबर पर

गाम्बिया के बाद ईस्ट अफ्रीका के देश कोमोरोस में सबसे ज्यादा चावल खाए जाते हैं. कोमोरोस देश में प्रति व्यक्ति चावल की खपत 295 किलोग्राम चावल प्रति वर्ष है.

4/6

भारत के पड़ोसी भी अव्‍वल

भारत के पड़ोसी देश भी चावल खाने में अव्‍वल हैं. म्‍यांमार में चावल की सालाना खपत 270.8 किलोग्राम प्रति व्यक्ति और बांग्लादेश में 263 किलोग्राम प्रति व्यक्ति है.

5/6

चीन और भारत की खपत

चीन में प्रति व्यक्ति 128.99 किलोग्राम चावल साल भर में खाए गए. वहीं भारत में सालाना चावल की प्रति व्यक्ति खपत 104.29 किलोग्राम है.

6/6

पाकिस्‍तान इस मामले में भी पीछे

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की बात करें तो यहां प्रति व्‍यक्ति चावल की सालाना बेहद कम है. यहां के लोगों के खाते में साल भर में 18.74 किलोग्राम ही प्रति व्‍यक्ति आए.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link