Trending Photos
WhatsApp Outage Globally: दुनिया भर के WhatsApp यूजर्स को परेशानी हो रही है. बहुत से लोगों को WhatsApp वेब पर लॉग इन करने में दिक्कत हो रही है. इस दिक्कत की वजह से, लोग न तो WhatsApp वेब पर जुड़ पा रहे हैं और न ही मैसेज भेज पा रहे हैं. इस वजह से सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग परेशानी जाहिर कर रहे हैं.
मेटा की तरफ से नहीं आया कोई जवाब
WhatsApp की कंपनी, Meta, अभी तक इस समस्या के बारे में कुछ भी नहीं बता पाई है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ.
Downdetector पर रिपोर्ट कर रहे लोग
Downdetector नाम की एक वेबसाइट है जो बताती है कि कौन सी वेबसाइट या ऐप काम नहीं कर रहा है. इस वेबसाइट के मुताबिक, करीब 57% WhatsApp यूज़र्स को वेब वर्जन पर दिक्कत हो रही है, जबकि 35% लोगों को ऐप पर दिक्कत हो रही है. कई लोगों ने X (पहले Twitter) पर भी इस समस्या के बारे में पोस्ट किया है.
फोन पर चल रहा नॉर्मल
व्हाट्सएप का इस्तेमाल फोन पर ज्यादा किया जाता है. फोन पर व्हाट्सएप सही चल रहा है. दिक्कत सिर्फ वेब वर्जन पर आ रही है. ऐसे में ज्यादा शिकायतें नजर नहीं आ रही हैं. लेकिन ऑफिस वालों और बिजनेसमैन्स को दिक्कतें आ रही हैं.
लोगों ने X पर काटा बवाल
Whatsapp Web is down on a monday morning? pic.twitter.com/O5xLzP8aEB
— J (@Jahmu__) November 25, 2024
Am I the only one experiencing Whatsapp web problems or is it down globally?
— Tonny Etern (@TonnyEtern) November 25, 2024