Northern Lights: विंटर्स में बढ़ जाती है नॉर्दर्न लाइट्स देखने की डिमांड, ये टॉप 6 डेस्टिनेशंस
Top Places To See Northern Lights: दुनिया के वो मुल्क जो नॉर्थ पोल के पास हैं वहां कुदरत के बेशकीमती करिश्मे का दीदार होता है. इसे `नॉर्दर्न लाइट्स` या `औरोरा बोरियालिस` (Aurora Borealis)के नाम से जाना जाता है. ये नेचुरल लाइट के आसमान में रोशनी के चमकीले, घूमते हुए पर्दों के रूप में दिखाई देती हैं और इनका रंग ग्रीन से लेकर पिंक और स्कार्लेट होता है. इसे देखने का ख्वाब तो काफी लोग करते हैं, लेकिन हर किसी के नसीब में ऐसी खुशकिस्ती कहां होती है.
यहां देखें नॉर्दर्न लाइट्स
अगर आप विंटर्स या इसके आसपास फॉरेन हॉलीडे प्लान कर रहे हैं, तो आर्कटिक कंट्रीज में नॉर्दर्न लाइट्स से बेहतर भला क्या ही हो सकता है. आइए जानते हैं कि 'औरोरा बोरियालिस' का दीदार करने के लिए वो टॉप 5 डेस्टिनेशंस कौन-कौन से हैं जिनकी डिमांड काफी ज्यादा है.
रोवानेमी (फिनलैंड)
रोवानेमी (Rovaniemi) यूरोपीय देश फिनलैंड के लैपलैंड (Lapland) की रीजनल कैपिटल है जो आर्कटिक सर्किल के पास स्थित है. यहां पहुंचने के लिए आपको पहले हेलसिंकी (Helsinki) एयरपोर्ट आना होगा, फिर आप रोवानेमी के लिए डायरेक्ट फ्लाइट ले सकते हैं. इसके आलावा आप फिनलैंड राजधानी से लेकर रोवानेमी तक रेल या बस की यात्रा कर सकते हैं. (फोटो-Reuters)
सारिसेल्का (फिनलैंड)
फिनलैंड के लैपलैंड में ही आप सारिसेल्का (Saariselka) जा सकते हैं, जहां के कई होटल्स ग्लास के इगलू (Glass Igloo) की तरह बने हुए हैं. यानी आप आराम से बिस्तर पर लेटकर नॉर्दर्न लाइट्स का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां बस और रेल के अलावा आप फ्लाइट से इवालो एयरपोर्ट (Ivalo Airport) के जरिए पहुंच सकते हैं. (फोटो-Northern Lights Village Saariselka)
ट्रोम्सो (नॉर्वे)
ट्रोम्सो शहर ट्रोम्स काउंटी (Troms County) का हिस्सा है, ये नॉर्वे का 12वां सबसे बड़ी आबादी वाला शहर है. यहां हर साल काफी ज्यादा लोग नॉर्दर्न लाइट्स देखने आते हैं. ट्रोम्सो इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए आपको देश की राजधानी ओस्लो (Oslo) और बाकी शहरों से डायरेक्ट फ्लाइट मिल जाएगी. (फोटो-Reuters)
किर्केनेस
नॉर्वे में रूस के बॉर्डर के पास स्थित किर्केनेस (Kirkenes) भी नॉर्दर्न लाइट्स की झलक पाने का एक परफेक्ट प्लेस है. सर्दियों में यहां तक के लिए रोड ट्रिप करना थोड़ा मुश्किल है, इसलिए आफ किर्केनेस एयरपोर्ट तक के लिए फ्लाइट ले लें. (फोटो-Norway Lights)
किरुना (स्वीडन)
स्वीडन (Sweden) के सबसे उत्तरी इलाके में बसा शहर किरुना (Kiruna) खूबसूरत नॉर्दर्न लाइट्स की वजह से सैलानियों का पसंदीदा स्पॉट है. ये शहर रोड के अलावा रेलमार्ग और हवाईमार्ग से जुड़ा हुआ है. (फोटो-Kiruna Lappland)
मरमंस्क (रूस)
रूस (Russia) का मरमंस्क (Murmansk) भी नॉर्दर्न लाइट्स देखने की चाहत रखने वालों का फेवरेट डेस्टिनेशन है. आप मॉस्को (Moscow) या सेंट पीटर्सबर्ग (St. Petersburg) आने के बाद मरमंस्क एयरपोर्ट तक के लिए फ्लाइट बुक कर लें. (फोटो-Indy Guide)
किस सीजन में बढ़ जाती है डिमांड?
थॉमस कुक (इंडिया) लिमिटेड के प्रेसिडेंट और कंट्री हेड राजीव काले के मुताबिक उनके पास नॉर्दर्न लाइट्स देखने की डिमांड लगातार देखी जा रही है, खासकर सितंबर 2024 से अप्रैल 2025 के बीच. इंडियंस अब समझदार ट्रैवलर्स बनते जा रहे हैं, उनका माइंडसेट है कि 'आप सिर्फ एक बार जीते हैं' इसलिए वो अपनी ख्वाहिश जरूर पूरी करना चाहते हैं. यहां जाने वालों में से हनीमून कपल, मल्टीजेनरेशनल फैमिली, जेन ज़ी और मिलेनियल्स शामिल हैं. ये एक टवन्स इन ए लाइफटाइम एक्सपीरिएंस' है, जो पैसों से कहीं बढ़कर है." (फोटो-Reuters)
यूनिक होटल में स्टे करने की चाहत
एसओटीसी ट्रैवल लिमिटेड के प्रेसिडेंट और कंट्री हेड एसडी नंदकुमार ने कहा, "हमारा डेटा ये बताता है कि नॉर्वे, फिनलैंड और स्वीडन के इलाकों में नॉर्दर्न लाइट्स जैसे एक्पीरिएंस के लिए लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है. ये डिमांड बेहतरीन ट्रैवल की चाहत और बढ़ती डिस्पोजेबल इनकम जैसे फैक्टर्स से रिलेटेड है, जो भारत के महानगरों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि टियर 2 और 3 सिटीज में भी है. दिलचस्प बात ये है कि ट्रैवलर्स अब अपने स्टे के लिए बबल स्टे, स्नो-होटल, लॉग केबिन और काक्सलाउटानेन में मशहूर ग्लास इग्लू, आर्कटिक ट्री हाउस और ग्लैम्पिंग ऑप्शन जैसे यूनिक होटल्स सेलेक्ट कर रहे हैं." (फोटो-Reuters)