किर्गिस्तान घूमने का बना रहे हैं प्लान? तो ये 5 स्पॉट्स ट्रैवल करना न भूलें

Places To Visit In Kyrgyzstan: किर्गिस्तान एशिया की एक लैंडलॉक्ड कंट्री है जो उत्तर में कजाकिस्तान, पश्चिम में उजबेकिस्तान, दक्षिण में ताजिकिस्तान और पूर्व में चीन से घिरा हुआ है. साल 1991 में सोवियत रूस के टूटने के बाद किर्गिस्तान एक अलग देश बन गया. जब कभी आप यहां घूमने का प्लान बनाएं तो 5 बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेज घूमना न भूलें.

Shariqul Hoda शारिक़ुल होदा Sat, 18 May 2024-12:16 pm,
1/5

बिश्केक

किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक (Bishkek) तियान शान माउंटेन रेंज से घिरा है. ये इस मुल्क का एक बेहद खूबसूरत शहर है, यहां आप अला आर्का नेशनल पार्क, सेंट्रल मॉस्क, म्यूजियम, ओपरा और बैले थियेटर देख सकते हैं. यहां मानस इंटरनेशल एयरपोर्ट के जरिए पहुंचा जा सकता है.

2/5

इस्सिकुल लेक

इस्सिकुल लेक (Issyk Kul Lake) उत्तरी तियान शान माउंटेन रेंज में स्थित एक बेहद खूबसूरत झील है जिसकी खूबसूरती आपका दिल जीत सकती है, यहां आप स्विमिंग, क्याकिंग, राफ्टिंग जैसे वॉटर स्पोर्ट का लुत्फ उठा सकते हैं.

3/5

जिर्गलान घाटी

अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो  जिर्गलान घाटी (Jyrgalan Valley) जरूर जाएं, ये जगह बर्फीले पहाड़ों और जंगलों से घिरी हुई है, जहां आप हाइकिंग, ट्रैकिंग और स्कीइंग का लुत्फ उठा सकते हैं. इस वैली में आकर सुकून का अहसास होता है.

4/5

काराकोल

काराकोल एक बेहद पॉपुलर टूरिस्ट अट्रेक्शन है, क्योंकि यहां इस मुल्क का कल्चर और ट्रैडिशन नजर आता है. काराकोल की नेचुरल ब्यूटी की वजह से दुनियाभर के फोटोग्राफर्स यहां खिंचे चले आते हैं. आप जब कभी किर्गिस्तान जाएं तो यहां का प्लान जरूर बनाएं.

5/5

ओश

ओश (Osh) को किर्गिस्तान का कल्चरल कैपिटल कहा जाता है, जहां कई संस्कृति के लोग रहते हैं. यहां के बाजार की रौनक देखते ही बनती है, जहां आप कपड़े, हैंडिक्राफ और सोविनियर खरीद सकते हैं. साथ ही शहर के लोक फूड भी जरूर एंजॉय करें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link