ट्रंप की उम्र तो कुछ भी नहीं इन 80-90 पार राष्‍ट्रप्रमुखों की लिस्‍ट तो देख लीजिए

Trump Age : डोनाल्‍ड ट्रंप का चाहे निजी जीवन हो, राजनीतिक निर्णय हों या बतौर उद्योगपति उनका कारोबारी समय रहा हो हमेशा चर्चा में रहा है. यूं भी कह सकते हैं कि विवादों में रहा है. अमेरिका के दूसरी बार राष्‍ट्रपति बनने के साथ उनकी उम्र को लेकर भी चर्चा हो रही है. हालांकि दुनिया में कई ऐसे राष्‍ट्रप्रमुख हैं जिनकी उम्र के आगे 78 वर्षीय ट्रंप आपको काफी युवा लग सकते हैं.

श्रद्धा जैन Fri, 08 Nov 2024-9:35 am,
1/5

कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बिया

दुनिया के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रप्रमुखों की सूची में पहला नाम आता है कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बिया का. वे 91 साल की उम्र पार कर चुके हैं. वे 1982 से इस पद पर बने हुए हैं.

2/5

सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद

धन-वैभव के मामले में सबसे अमीर देशों की सूची में शामिल सऊदी अरब के प्रमुख भी बुजुर्ग नेताओं की सूची में ऊपर ही आते हैं. सऊदी के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद की उम्र 89 साल है.

3/5

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास

इजराइल के पड़ोसी देश फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास भी वरिष्‍ठता के मामले में बहुत आगे हैं. उनकी उम्र 88 वर्ष है. वे 2005 से इस पद पर हैं.

4/5

ईरान के अली खामेनेई

ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई हाल के दिनों में बेहद चर्चा में रहे हैं. 84 वर्ष की उम्र में भी उनके तेवर देखने लायक हैं.

5/5

जो बाइडेन

2020 में जब जो बाइडेन चुनाव जीतकर अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे तब उनकी उम्र 77 साल और 11 महीने थी. पद छोड़ते समय वे 81 वर्ष के होंगे. इसके अलावा आयरलैंड के 82 वर्षीय राष्ट्रपति माइकल डी हिगिंस भी उम्रदराज राष्‍ट्रप्रमुखों की लिस्‍ट में शुमार हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link