जरूर देखें ये 6 बेहतरीन सोच से परे साइंस फिक्शन फिल्में, एक तो झकझोर कर रख देगी दिल-दिमाग

Best Science Fiction Movies On Netflix​: अगर आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन है और आप साइंस फिक्शन फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो ये वीकेंड आपके लिए मजेदार हो सकता है. नेटफ्लिक्स पर कई शानदार साइंस फिक्शन फिल्में मौजूद हैं, जो आपको अलग ही दुनिया में ले जाएंगी. इन फिल्मों में बेहतरीन कहानियां और जबरदस्त ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं, जो आपका मनोरंजन करेंगे. तो चलिए बताते हैं आपको इन जबरदस्त फिल्मों के बारे में.

वंदना सैनी Jan 03, 2025, 11:19 AM IST
1/7

What To Watch - ओटीटी पर देखें ये जानजार साइंस फिक्शन मूवीज

अगर आप इस वीकेंड फ्री हैं और घर पर रहकर ओटीटी पर अच्छी फिल्मों की तलाश में हैं. तो आज हम आपको ओटीटी पर कुछ ऐसी 6 शानदार और जानदार साइंस फिक्शन मूवीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जोस आपके दिमाग को घूमा देंगी. साथ ही आपके वीकेंड को खास बना देंगी और आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी. क्यां ऐसा भी हो सकता है. तो देर किस बात की, अपनी पसंदीदा साइंस फिक्शन फिल्म चुनें और इस वीकेंड को यादगार बनाएं!  

2/7

कार्गो

2019 में आई इस बॉलीवुड साइंस फिक्शन फिल्म में विक्रांत मैसी और श्वेता त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का ज्यादातर हिस्सा एक स्पेसशिप पर आधारित है, जिसका नाम पुष्पक है. इस फिल्म में विक्रांत एक मॉडर्न यमराज के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो भविष्य की दुनिया में मृत्यु के बाद की घटनाओं को संभालते हैं. फिल्म में स्पेसशिप की सवारी और भविष्य की तकनीक के जरिए एक नई दुनिया की झलक देखने को मिलती है. ये फिल्म एक यूनिक कहानी पेश करती है, जिसमें विज्ञान और कल्पना का मिश्रण है. 

3/7

रेडी प्लेयर वन

अगर आप साइंस फिक्शन के शौकीन हैं, तो 2018 में आई स्टीवन स्पीलबर्ग की ये फिल्म आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है. इसकी कहानी भविष्य के साल 2045 में आधारित है, जहां दुनिया पूरी तरह बदल चुकी है. ये फिल्म एक रोमांचक सफर पर ले जाती है, जिसमें तकनीक, वर्चुअल रियलिटी और रोमांच का अनोखा संगम देखने को मिलता है. इसकी दिलचस्प कहानी और शानदार विजुअल इफेक्ट्स दर्शकों को पूरी तरह से बांधकर रखते हैं. अगर आप एडवेंचर और फ्यूचरिस्टिक कहानियों के फैन हैं तो ये फिल्म जरूर देखें. 

4/7

स्पेक्ट्रल

2016 में आई डायरेक्टर निक मैथ्यू की ये फिल्म एकदम अलग तरह की साइंस फिक्शन फिल्म है. इसकी कहानी स्पेशल ऑप्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें खुफिया एजेंट्स और उनके मिशन पर ध्यान केंद्रित किया गया है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे ये एजेंट्स अपनी जान जोखिम में डालकर जरूरी कामों को पूरा करते हैं. इस फिल्म का अंदाज और कहानी दूसरे साइंस फिक्शन फिल्मों से काफी हटकर है, जो एक नया अनुभव देती है और दर्शकों को पूरी तरह से बांधे रखती हैं. 

5/7

द एडम प्रोजेक्ट

2022 में आई इस फिल्म की कहानी एक ऐसे इंसान के ईद-गिर्द घूमती है जो टाइम ट्रैवल करता है. जिसका मकसद भविष्य को बचाना होता है. फिल्म में वो अलग-अलग समय के बीच सफर करता है, ताकि जो गलतियां भविष्य में होने वाली हैं, उन्हें समय रहते ठीक किया जा सके. शॉन लेवी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे टाइम ट्रैवल की मदद से कुछ बड़े संकटों को टाला जा सकता है और एक बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ाए जा सकते हैं. 

6/7

द मैट्रिक

अगर आप साइंस फिक्शन की कहानियों को पसंद करते हैं, तो ये फिल्म आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है. 1999 में आई ये फिल्म काफी फेमस है और इसे दर्शकों से काफी सराहना भी मिली है. अब तक इस फिल्म के चार पार्ट रिलीज हो चुके हैं और हर पार्ट ने अपनी यूनिक स्टोरी और शानदार तकनीक के जरिए लोगों का दिल जीता है. इस फिल्म की खासियत इसकी रोमांचक कहानी और यूनिक इमेजिनेशन है, जो आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाती है. ये भी आपको पसंद आएगी. 

7/7

द प्लेटफॉर्म

2019 में रिलीज हुई इस फिल्म में जेल के अंदर कैदियों की जिंदगी को दिखाया गया है, जहां उन्हें तीन अलग-अलग स्टेज में बांटा गया है. पहले स्टेज पर रहने वाले कैदियों को सबसे पहले खाना मिलता है. उनके खाने के बाद जो कुछ भी बचता है, वो दूसरे स्टेज के कैदियों को दिया जाता है. दूसरे स्टेज पर खाने के बाद अगर कुछ बच जाए, तो वो बचा कुचा सबसे नीचे, तीसरे स्टेज के कैदियों के पास पहुंचता है. ये व्यवस्था कैदियों के बीच असमानता और संघर्ष को दिखाती है, जो आपको झकझोर कर रख देगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link