PHOTOS: ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स, टेकऑफ-लैंडिंग में पायलट का भी सूख जाता है हलक

Most Dangerous Airports in the world: आपने दुनियाभर में कई ऐसे एयरपोर्ट्स के बारे में सुना होगा जो बहुत बड़े और अपनी खास सुविधाओं के लिए पहचाने जाते हैं. लेकिन आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे एयरपोर्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद मुश्किल और खतरनाक हैं. इन एयरपोर्ट्स पर लैंडिंग करना या फिर टेक ऑफ करना हर पायलट के बस की बात नहीं है. क्योंकि यहां की परिस्थियां काफी जटिल होती हैं. इसीलिए यहां पर सिर्फ स्पेशल ट्रेनिंग वाले पायलट्स ही टेक ऑफ और लैंडिंग करा पाते हैं.

Nov 16, 2024, 21:17 PM IST
1/7

Barra International Airport

Barra International Airport स्कॉटलैंड में स्थित है और यह दुनिया का एकमात्र एयरपोर्ट है जहां समुद्र तटों पर लैंडिंग और टेकऑफ होती हैं. इस एयरपोर्ट की रनवे के रूप में उपयोग होने वाली तटीय क्षेत्र पर उच्च ज्वार-भाटा के दौरान विमान उतरते हैं. यह एयरपोर्ट हवाई यात्रा के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान है, खासकर पश्चिमी हाइलैंड्स और आइल ऑफ़ बैरा से जुड़ी यात्रा के लिए

 

2/7

Bhuntar Airport

Bhuntar Airport हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित है जो हवाई मार्ग से मनाली, कुल्लू और आसपास के क्षेत्रों को जोड़ता है. यह एक छोटा और घरेलू एयरपोर्ट है, जहां से विमान दिल्ली चंडीगढ़ और अन्य प्रमुख शहरों के लिए उड़ान भरते हैं. यहां का मौसम कठिन होता है और रनवे छोटा होने के कारण उड़ान संचालन में बहुत सावधानी बरती जाती है

 

3/7

Courchevel Altiport

Courchevel Altiport फ्रांस के आल्प्स पर्वत में मौजूद एक छोटा और बेहद मुश्किल एयरपोर्ट है, जो खास तौर पर स्कीयरों के लिए सर्विस मुहैया करता है. यह एयरपोर्ट समुद्र तल से 2,008 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है और इसकी एक छोटी, ढलान वाली रनवे है, जो सिर्फ स्पेशल ट्रेंड पायलट ही इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां की वायुमंडलीय परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण होती हैं, खास तौर पर ठंड के मौसम में

 

4/7

Tenzing-Hillary Airport

Tenzing-Hillary Airport नेपाल के लुकला में मौजूद है, जो एवरैस्ट पर्वत के पास एक प्रमुख गेटवे है. यह एयरपोर्ट पर्वतीय यात्रा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इसका रनवे छोटा और कठिन है. इसके अलावा यहां की ऊंचाई और मौसम की परिस्थितियां उड़ान भरने को चुनौतीपूर्ण बना देती हैं. इसे 'दुनिया का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट' भी माना जाता है, जहां पायलटों को स्पेशल ट्रेनिंग की आवश्यकता होती है.

 

5/7

Ice Runway Airfield

Ice Runway Airfield अंटार्कटिका के मैकमर्डो ड्राई वैली में स्थित है, जो एक अस्थायी रनवे है जो सर्दियों में बर्फ की सतह पर बनता है. यह एयरफील्ड वैज्ञानिक अभियानों और इमरजेंसी परिवहन के लिए उपयोगी है. यहां उड़ान भरने के लिए विशेष तरह के विमान और पायलटों की आवश्यकता होती है और यह सिर्फ कुछ महीनों के लिए काम करता है. यहां का वातावरण बेहद कठोर होता है, जिससे संचालन बेहद चुनौतीपूर्ण हो सकता है

 

6/7

Skiathos International Airport

Skiathos International Airport ग्रीस के स्कीथोस द्वीप पर मौजूद एक प्रमुख पर्यटन हवाई अड्डा है. यह एक छोटा लेकिन काफी व्यस्त रहने वाला एयरपोर्ट है, खासकर गर्मियों के महीनों में जब पर्यटक यहां आकर बोटिंग और समुद्रतटों का लुत्फ लेते हैं. इसके रनवे की लंबाई बेहद छोटी है, जिससे बड़े विमानों के लिए लैंडिंग और टेकऑफ में मुश्किल पैदा होती है. यहां के आसपास के नजारे बेहद सुंदर और मनमोहक होते हैं

 

7/7

Cristiano Ronaldo Airport

Cristiano Ronaldo International Airport पुर्तगाल के मदीरा द्वीप पर मौजूद है, जिसे फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम पर नामित किया गया है. यह एयरपोर्ट मदीरा क्षेत्र का मुख्य हवाई अड्डा है और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है. एयरपोर्ट का रनवे अत्यधिक पहाड़ी इलाके में मौजूद है और इसे बनाने में तकनीकी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा था. यह स्थान यात्रियों के लिए एक प्रमुख गेटवे बन चुका है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link