भारत के किस शहर की हवा है सबसे साफ? जान लीजिए एक-एक नाम
Top Indian Cleanest Air City: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई (AQI) 400 के पार पहुंच गया, जो `बेहद खराब` श्रेणी में आता है. यह देश में वायु गुणवत्ता का सबसे खराब स्तर है और लोग ऐसी हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि देश में सबसे साफ हवा वाला शहर कौन सा है? किस शहर में हवा की गुणवत्ता सबसे बेहतर है? तो चलिए आपको हम देश के ऐसे टॉप 10 शहरों के नाम बता रहे हैं, जहां हवा सबसे साफ है.
चन्नरायपट्टणा में सबसे साफ हवा
कर्नाटक के हासन जिले में स्थित चन्नरायपट्टणा शहर की हवा सबसे साफ है और सोमवार सुबह 8 बजे चन्नरायपट्टणा का एक्यूआई 8 दर्ज किया गया.
बिष्णुपुर में एक्यूआई सिर्फ 10
सबसे साफ हवा वाले शहरों की सूची में पश्चिम बंगाल का बिष्णुपुर दूसरे नंबर पर हैं. सोमवार सुबह 8 बजे बिष्णुपुर का एक्यूआई 10 दर्ज किया गया.
इन 3 शहरों में एक्यूआई 11
इसके बाद तीसरे नंबर पर असम का सिलचर, मणिपुर का काकचिंग और कर्नाटक का बेलूर शहर है, जहां एक्यूआई सोमवार सुबह 8 बजे 11 दर्ज किया गया.
कोहिमा का एक्यूआई
सबसे साफ हवा के मामले में नगालैंड की राजधानी कोहिमा छठे नंबर है, जहां सोमवार सुबह 8 बजे एक्यूआई 12 दर्ज किया गया.
हासन और इम्फाल का एक्यूआई
देश में सबसे साफ हवा के मामले में कर्नाटक का हासन शहर और मणिपुर की राजधानी इम्फाल भी टॉप 10 में शामिल है. इन दोनों शहरों में सोमवार सुबह 8 बजे एक्यूआई 13 दर्ज किया गया.
आइजोल
मिजोरम की राजधानी आइजोल की हवा भी काफी साफ है और वायु गुणवत्ता के आधार पर आईजोल नौवे नंबर पर है. आइजोल में सोमवार सुबह 8 बजे एक्यूआई 14 दर्ज किया गया.
मदनपल्ली
सबसे साफ हवा वाले टॉप 10 शहरों में आंध्रप्रदेश का मदनपल्ली का नाम 10वें नंबर पर है, जहां सोमवार सुबह 8 बजे एक्यूआई 15 दर्ज किया गया.