ओटीटी पर `बिजली बम` बनकर आ रही ये 7 नई फिल्में, इस बार एक्शन से होगा खूब धूम-धड़ाका, थर-थर कांपेगा प्राइम और नेटफ्लिक्स
OTT New Release: छठ महापर्व 2024 का वक्त है. ऐसे में ओटीटी पर भी कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज दस्तक दे रही हैं. इस हफ्ते एक दो नहीं बल्कि 7-7 फिल्में आ रही हैं जिन्हें आप ओटीटी पर देख सकते हैं.इसमें देवरा से लेकर सिटाडेल हनी बनी, विजय 69 जैसी फिल्में शामिल है.चलिए बताते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर क्या कुछ नया रिलीज हो रहा है.
ओटीटी पर एक्शन फिल्मों की होने वाली है बारिश
अगर आपने साल की बड़ी एक्शन फिल्मों को मिस कर दिया है तो अब आपको घर बैठे देखने का मौका मिलेगा. वो ऐसे क्योंकि ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है. रजनीकांत की वेट्टैयान से लेकर सैफ अली खान-जूनियर एनटीआर की देवर पार्ट वन समेत 7 बड़ी फिल्में आ रही है. चलिए बताते हैं ओटीटी पर कौन कौन सी नई फिल्में आप ओटीटी पर देख सकते हैं.
देवरा पार्ट 1 ओटीटी पर कब आएगी
साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों की बात हो तो इसमें देवरा पार्ट 1 का भी नाम है. अब बॉक्स ऑफिस के बाद जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान की फिल्म ओटीटी पर दस्तक दे रही है. नेटफ्लिक्स पर 8 नवंबर 2024 से दर्शक इसे हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में देख सकेंगे. देवरा का बजट 300 करोड़ के पार था जबकि वर्ल्डवाइड करीब 500 करोड़ के आसपास इसका कलेक्शन था.
वेट्टैयान ओटीटी पर कब आएगी
सदी के दो सुपरस्टार की फिल्म वेट्टैयान इसी साल अक्टूबर में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. जहां अमिताभ बच्चन और रजनीकांत आमने सामने थे. अब वेट्टैयान ओटीटी पर आ रही है. 160 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म दर्शक अमेजन प्राइम वीडियो पर 8 नवंबर से देख सकेंगे.
द बकिंघम मर्डर्स ओटीटी पर कहां देखें
करीना कपूर की मर्डर मिस्ट्री द बकिंघम मर्डर्स अब ओटीटी पर आने के लिए एकदम तैयार है. 50 करोड़ के बजट में बनी हंसल मेहता की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन अब देखना ये है कि ये ओटीटी पर कैसा परफॉर्म करती है. इस वीकेंड आप करीना की द बकिंघम मर्डर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 8 नवंबर से देख सकेंगे.
विजय 69 को ओटीटी पर कैसे देखें
कुछ हल्का-फुल्का और प्रेरित करने वाला देखना है तो आपके लिए अनुपम खेर ला रहे हैं एक शानदार फिल्म जिसका नाम है विजय 69. ये प्राइम वीडियो पर 8 नवंबर को रिलीज हो रही है जिसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.
सिटाडेल हनी बनी ओटीटी प्लेटफॉर्म
सिटाडेल हनी बनी, वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की वेब सीरीज है जो कि फुल एक्शन से भरी है. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 7 नवंबर से रिलीज हो रही है. ये एक स्पाई एक्शन टीवी सीरीज है जिसके हॉलीवुड वर्जन में प्रियंका चोपड़ा ने लीड रोल प्ले किया था.
ओटीटी पर नई हॉलीवुड मूवी
टाइम कट लेटेस्ट अमेरिकी साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसे हन्ना मैकफर्सन ने डायरेक्ट किया है. लेखन की बात करें तो इसकी राइटिंग का काम माइकल कैनेडी ने संभाला है. इसमें मैडिसन बेली, एंटोनिया जेंट्री और ग्रिफिन ग्लक हैं. अब आप इस टाइम ट्रेवल फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.