Iran के ये टॉप 5 टूरिस्ट डेस्टिनेशंस घूमना न भूलें, इंडियंस के लिए वीजा है बिलकुल फ्री
Top Places To visit In Iran: भारत के नागरिक अब बिना वीजा के ईरान घूम सकते हैं, वहां की सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कदम उठाया है. ईरान एक बेहद खूबसूरत मुल्क है, जहां आप 8-10 दिनों में काफी स्पॉट्स कवर कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस देश में 5 सबसे बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशंस कौन-कौन से हैं.
तेहरान
तेहरान (Tehran) शहर ईरान की राजधानी है जहां कई ऐतिहासिक इमारते हैं. यहां आप ग्रैंड बाजार (The Grand Bazaar), नेशनल म्यूजियम (National Museum of Iran), गुलिस्तान पैलेस (Golestan Palace) , सादाबाद कॉम्प्लेक्स (Sa’dabad Complex) और आजादी टॉवर (Azadi Tower) घूम सकते हैं. इसके अलावा और तोचल और डारबंद में एक दिन की ट्रिप पर जा सकते हैं.
तबरीज
ईरान का शहर तबरीज (Tabriz) अपने अजेरी कल्चर के लिए जाना जाता है, यहां आप घूमने के अलावा शॉपिंग भी कर सकते हैं. शाह गोली (Shah Goli), ब्लू मस्जिद (Blue Mosque), तबरीज का बाजार (Bazaar of Tabriz), अजरबैजान का म्यूजियम (Azerbaijan Museum). इस शहर का सुहाना मौसम आपको जरूर सुकून देगा, इसके अलावा सिटी की ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी भी अच्छी है.
इस्फहान
इस्फहान (Isfahan) ईरान का एक टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, जहां काफी ज्यादा पुरानी इस्लामिक इमारते हैं, यहां आप नक्श-ए-जहां स्क्वायर (Naqsh-e Jahan Square), इमाम शाह मस्जिद (Imam Shah Mosque), अली कापू पैलेस (Ali Qapu Palace), शेख लोत्फोल्ला मस्जिद (Sheikh Lotfollah Mosque) घूम सकते हैं. इसके अलावा पर्शियन गार्डेन इस सिटी को एक बेहतरीन फील देता है. आप यहां के बाजार से लोकल हैंडिक्राफ्ट्स खरीदना न भूलें.
यज्द
यज्द (Yazd) शहर की अपनी एक खास सुंदरता है, यहां के पुराने मकान और आर्किटेक्चर आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाते हैं. इस जगह आप अमीर चकमक कॉम्प्लेक्स (Amir Chakhmaq Complex), जामेह मस्जिद (Jameh Mosque of Yazd), दौलत आबाद गार्डेन (Dowlat Abad Garden), यज्द अताशकादेह (Yazd Atashkadeh) देख सकते हैं.
मशहद
ईरान का टूर मशहद (Mashhad) के बिना अधूरा है, ये इस मुल्क का दूसरा सबसे बड़ा और एक पवित्र शहर है. यहां आप इमाम रजा की दरगाह (Imam Reza Shrine), बाबा घोदरत टूरिस्ट कॉम्पलेक्स (Baba Ghodrat Tourist Complex) और गोल्डन आर्क (Golden Arch) देख सकते हैं. इसके साथ ही यहां केसर और कालीन का बेहतरीन बाजार है.