UP Board 10वीं 12वीं की डेटशीट, 5 फोटो में करें चेक, जान लीजिए अपने पेपर की तारीख और टाइम

UP Board Exam 2025 Date Sheet: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया है.

चेतन शर्मा Nov 19, 2024, 07:54 AM IST
1/5

कब तक चलेंगे एग्जाम

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के एग्जाम 17 दिन में खत्म कराए जाएंगे. हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से 12 मार्च तक चलेंगी.

2/5

54 लाख से ज्यादा स्टूडेंट देंगे एग्जाम

परीक्षा के पहले दिन (24 फरवरी) को हाई स्कूल में हिंदी और इंटरमीडिएट में सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी. माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने सोमवार शाम को परीक्षा का शेड्यूल जारी किया. उन्होंने बताया कि इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 54 लाख 35 हजार छात्र एग्जाम देंगे.

3/5

78 हजार एग्जाम सेंटर बनाए जाएंगे.

इसके लिए पूरे राज्य में 78 हजार परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 29 लाख से ज्यादा और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा मे 24 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे.

4/5

परीक्षाएं आखिरी स्नान के बाद ही कराना उचित

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड का मानना है कि महाकुंभ में इस बार देश ही नहीं, दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं की भीड़ संगम नगरी (प्रयागराज) में उमड़ेगी. इसे देखते हुए बोर्ड की परीक्षाएं आखिरी स्नान पर्व के बाद ही कराना उचित होगा.

5/5

पिछले साल कब हुए थे एग्जाम

साल 2024 में बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हुई थीं. बीते पांच साल के दौरान केवल साल 2022 में बोर्ड परीक्षा मार्च में कराई गई थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link