Om Prakash Chautala: 87 वर्ष की उम्र में 10वीं पास की, 5 बार बने हरियाणा के CM; जानिए ओम प्रकाश चौटाला के दिलचस्प किस्से
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2566931

Om Prakash Chautala: 87 वर्ष की उम्र में 10वीं पास की, 5 बार बने हरियाणा के CM; जानिए ओम प्रकाश चौटाला के दिलचस्प किस्से

Om Prakash Chautala Death: चौटाला की कहानी से प्रेरित होकर एक फिल्म भी बनी, जिसका नाम 'दसवीं' था. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने एक नेता का किरदार निभाया, जो तिहाड़ जेल में रहते हुए कक्षा 10 की परीक्षा देता है. यह फिल्म चौटाला के जीवन की प्रेरणादायक कहानी को दर्शाती है.  

Om Prakash Chautala: 87 वर्ष की उम्र में 10वीं पास की, 5 बार बने हरियाणा के CM; जानिए ओम प्रकाश चौटाला के दिलचस्प किस्से

Om Prakash Chautala Passes Away: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का सबसे दिलचस्प किस्सा उनकी दसवीं पास करने का है. ओम प्रकाश चौटाला ने 2019 में कक्षा 10 की परीक्षा दी, लेकिन उस समय वह अंग्रेजी का पेपर नहीं दे पाए थे. लेकिन पढ़ाई को लेकर उनका जज्बा कम नहीं हुआ और न दसवीं पास करने की जिद. 2021 में उन्होंने इंग्लिश का पेपर दिया और 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. इसके साथ ही, हरियाणा बोर्ड से 12वीं परीक्षा भी फर्स्ट डिवीजन से पास की. 87 साल की उम्र में उन्होंने 10वीं परीक्षा पास की. उनकी इस उपलब्धि ने लाखों लोगों को प्रेरित किया कि अगर मन में ठान लिया जाए तो कुछ भी मुमकिन है. इसके बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने उन्हें परीक्षा पास करने की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया- सीखने के लिए व्यक्ति कभी बूढ़ा नहीं होता. चौटाला साहब को बधाई.

चौटाला के एग्जाम पर फिल्म
चौटाला की कहानी से प्रेरित होकर एक फिल्म भी बनी, जिसका नाम 'दसवीं' था. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने एक नेता का किरदार निभाया, जो तिहाड़ जेल में रहते हुए कक्षा 10 की परीक्षा देता है. यह फिल्म चौटाला के जीवन की प्रेरणादायक कहानी को दर्शाती है.  

शिक्षा के प्रति समर्पण
आज ओम प्रकाश चौटाला के निधन से पूरा देश शोक में है. उन्होंने राजनीति में बहुत कुछ किया, लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान और भी खास था. उनकी कहानी हमेशा याद रखी जाएगी. अगर आप भी कुछ नया सीखना चाहते हैं, तो अभी देर नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का निधन, मेदांता में थे भर्ती

हुड्डा बोले-मुझे झटका लगा
चौटाला के निधन पर कांग्रेस के नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा ने कहा चौटाला के निधन से हरियाणा प्रदेश और मुझे व्यक्तिगत रूप से बड़ा झटका लगा है. हमारे पारिवारिक संबंध थे. ओपी चौटाला ने विधायक, सांसद और सीएम के रूप में हरियाणा की सेवा की. यह बहुत दुखद समाचार है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले.

हरियाणा के सीएम ने जताया दुख
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने चौटाला के निधन पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया-इनेलो सुप्रीमो एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. उन्होंने प्रदेश और समाज की जीवनपर्यंत सेवा की।देश व हरियाणा प्रदेश की राजनीति के लिए यह अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें ॐ शांति.

चौटाला 5 बार बने हरियाणा के सीएम

ओमप्रकाश चौटाला को वो पहले नेता थे, जो सबसे कम दिनों के लिए हरियाणा के सीएम रहे थे. वह हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री बने, जिसमें से उनका सबसे छोटा कार्यकाल 5 दिन का, जबाकि सबसे बड़ा कार्यक्राल  5 साल 224 दिन का रहा.